बिहार: आज देर रात तक पूरे होंगे मतगणना : चुनाव निर्वाचन आयोग

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 10, 2020

बिहार: बिहार चुनाव के रुझान लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं अब निर्वाचन आयोग द्वारा एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें उन्होंने ने बताया कि आज देर रात तक ही पूरी मतगणना हो पाएगी क्योंकि इस बार करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं। वहीं अब तक मात्र 92 लाख वोट गिने गए है। जिसकी वजह से इससे कल तक घोषित किया जाएगा। इसी को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारी (सीईओ), एचआर श्रीनिवास ने कहा कि इस बार करीब 4.10 करोड़ वोट पड़े हैं और अब तक 92 लाख वोट गिने गए. पहले मतगणना के 25-26 राउंड हुआ करते थे, इस बार यह लगभग 35 राउंड हो गए। इसलिए मतगणना देर शाम तक जारी रहेगी।


वहीं EC द्वारा कहा गया है कि अब तक बिना किसी समस्या के काउंटिंग प्रोसेस जारी है। बिहार में लगभग 1 करोड़ से अधिक मतों की गणना की जा चुकी है जिसका मतलब है कि अभी भी बड़े हिस्से की मतगणना करनी है। बता दे, निर्वाचन आयोग ने कहा कि देर रात तक गिनती पूरी हो पाएगी। दरअसल, कोरोना महामारी की वजह से पोलिंग सेंटर्स की संख्या ज्यादा थी जिसके लिए 1.25 लाख ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल हुआ।

मतगणना धीमी नहीं चल रही है बल्कि ईवीएम्स की संख्या बढ़ गई है। साल 2015 के मुकाबले कई चीजों में बढ़ोतरी हुई है। मसलन पोलिंग सेंटर्स, बैलट पेपर्स। ऐसे में यह नहीं कह सकते हैं कि मतगणना धीमी हो रही है. हां कुछ वक्त ज्यादा जरूर लग सकता है। वहीं इसी पर इलेक्शन कमीशन द्वारा कहा गया कि 10 नवंबर की सुबह 8 बजे तक मिल सभी पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे। औसतन 30-35 राउंड की हो सकती है। आज सुबह 8 बजे तक प्राप्त सभी डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसका मतलब है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त डाक मतपत्रों को की गणना होगी। इससे संबंधित डेटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा।