भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के दाम जारी कर दिए गए हैं. इस वक्त सोने के दाम में काफी अच्छी गिरावट देखने को मिल रही है. इसी क्रम में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में गोल्ड के रेट में गिरावट देखने को मिली है. राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 150 रुपये की गिरावट देखने को मिली है. सोने के रेट में ताजा गिरावट से आज गोल्ड का रेट 46,800 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है. इससे पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार के दिन कीमत की बात करें तो, इस दिन सोने का भाव 46,950 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था.
Also Read – कोरोना के बढ़ते मरीजो के चलते आशा कार्यकर्ता घर घर जाकर लगाएगी वेक्सीन
बुधवार की सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड की कीमत में भी काफी अच्छी गिरावट देखने को मिली है. बुधवार की सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले गोल्ड का दाम 156 रुपये गिरावट से 51,054 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया. वहीं इससे पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार के कीमत की बात करें तो, इस दिन सोने की कीमत 51,210 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर थी. सोने के साथ साथ आज चांदी के दाम में भी गिरावट आई है. बुधवार की सुबह चांदी के दाम में बेहद तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. गुडरिटर्न वेबसाइस से मिले आंकड़ों के अनुसार आज चांदी का दाम 6,100 रुपये की बेहद शानदार गिरावट के साथ 56,400 रुपये प्रति किलो हो गया है. इससे पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 62,500 रुपये प्रति किलो थी.