आयुक्त ने सीवरेज और चेंबर सफाई पर की समीक्षा बैठक, दिए जरुरी निर्देश

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 8 नवंबर 2020

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रविंद्र नाट्य ग्रह में सीवरेज एवं चेंबर सफाई  कार्य पर कार्यशाला का आयोजन तथा वार्डवार किए जा रहे चेंबर मर्किंग कार्य की समीक्षा बैठक ली गई।

बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, सिटी इंजीनियर अशोक राठौड़, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, आर एस देवडा, समस्त जोनल अधिकारी, सीवरेज विभाग के उपयंत्री, सुपरवाइजर, दरोगा एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

आयुक्त पाल ने कहा कि सीवरेज एवं चेंबर सफाई का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण एवं मुश्किल कार्य है। सफाई व्यवस्था के साथ ही सीवरेज सफाई का कार्य महत्वपूर्ण कार्य है किसी क्षेत्र में कोई चेंबर चौक हो और गंदा पानी सड़क पर बह रहा है तो इससे नागरिकों को ज्यादा कठिनाई और समस्या होगी। इसके लिए जरूरी है कि वार्डवार किए जा रहे हैं चेंबर की मार्किंग एवं संख्या के आधार पर शेड्यूल बनाकर उसी अनुसार पर सफाई कार्य का किया जाए।

आयुक्त पाल ने बैठक में निर्देश दिए सेकेंडरी सीवरेज की लाइन की सफाई तैयार किए गए शेड्यूल के अनुसार की जाए, प्राइमरी लाइन की सफाई के दौरान सब इंजीनियर अनिवार्य रूप से मौके पर उपस्थित रहे और चेक करे कि कर्मचारी द्वारा पीपी किट एवं आवश्यक संसाधन पहन कर ही सफाई कार्य करें,  इसके साथ ही चेंबर सफाई एवं  सीवरेज लाइन की सफाई के पश्चात निकलने वाली गाद आदि उपलब्ध कराए गए वाहनों का उपयोग करते हुए जहां जहां से गाद एवं सीवरेज का कचरा निकाला गया है वहां से उठाकर उसे जीटिएस तक तत्काल उसी दिन पहुंचाया जाए।

बैठक में आयुक्त पाल द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि वार्ड वार चेंबर की मार्किंग एवं वार्ड में स्थित चेंबरओं की संख्या के आधार पर प्रतिदिन कम से कम 30 चेंबरो की सफाई की जाए, इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन, इंदौर 311 एप एवं अन्य प्राप्त प्रतिदिन की शिकायतों का निराकरण भी समय सीमा में किया जावे।  साथ ही ड्रेनेज दरोगा का यह दायित्व है कि उसके वार्ड के चेंबरो का प्रतिदिन निरीक्षण करें एवं मॉनिटरिंग करें जहां भी चेंबरो के ढक्कन नहीं है उन ढक्कन को बदलने एवं मरम्मत करने के कार्य पर ध्यान देवें।