इंदौर पर मेहरबान मानसून, 13 से 17 जुलाई तक भारी बारिश के आसार

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 10, 2022

आज सुबह से ही इंदौर शहर पर बादल मेहरबान हैं। सुबह तक 5.4 मिलीमीटर बारिश भी हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने आज और कल हलकी बारिश के साथ ही 13 से 17 के बीच इंदौर में भारी बारिश की आशंका जताई है, जिससे इंदौर का बारिश का कोटा पूरा होने में काफी मदद मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह 6.30 से 8.30 बजे के बीच विमानतल क्षेत्र में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 232.6 मिमी (9.2 इंच) तक पहुंच गया है। आज दिन में भी मध्यम वर्षा की संभावना है। कल और परसों हलकी बारिश की बात भी कही गई है। वहीं 13 से 17 जुलाई के बीच इंदौर में तेज बारिश होगी। भोपाल मौसम केंद्र के अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटों पर एक कम दबाव का सिस्टम बन रहा है। यह 13 तक इंदौर पहुंचेगा और इसका असर पांच दिनों तक रहने का अनुमान है। इसके कारण इंदौर में 13 से 17 के बीच तेज और एक से दो दिन काफी तेज बारिश की संभावना है। इस तरह ये पूरा हफ्ता ही इंदौर को बारिश देगा।

Also Read – गौतम अडानी टेलीकॉम सेक्टर में करेंगे एंट्री, जियो और एयरटेल से होगा मुकाबला

तापमान में लगातार गिरावट
शहर में पिछले कुछ दिनों से सुबह से शाम तक बादल छाए रहने और बीच-बीच में हलकी बारिश के कारण तापमान में गिरावट बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक कल भी दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। सुबह से मौसम में आर्द्रता 96 प्रतिशत बनी हुई है।