बच्चन परिवार (Bachchan Family) की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. ऐश्वर्या एक बार फिर बड़ी बजट की फिल्म के साथ धमाल मचाने की तैयारी में हैं. उनकी फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर कमाल का है और अब उनकी तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं.
पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) एक महारानी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. फिल्म में उनका लुक पुरानी फिल्मों की याद दिलाता है. जहां उन्होंने अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना बना दिया था.
Must Read- दिल्ली यूनिवर्सिटी के एसओएल में अगले महीने से शुरू होगा एडमिशन, किए गए हैं यह बदलाव
ऐश्वर्या (Aishwarya) की फिल्म का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इस फिल्म के 1 मिनट 20 सेकंड के टीजर ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. टीजर देखने के बाद लोगों का यही कहना है कि यह फिल्म बाहुबली की तरह इतिहास रचेगी साथ ही एक्टिंग और कहानी बॉक्स ऑफिस को हिलाने वाली है.
फैंस टीजर पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. वहीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) इसमें इतनी खूबसूरत नजर आ रही हैं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है. टीजर में शानदार सेट, जबरदस्त कॉस्ट्यूम और ज्वेलरी, एक्शन और एक्टिंग का जबरदस्त तड़का लगाया गया है. इसे देखते समय आप चंद सेकेंड के लिए भी अपनी नजरें नहीं हटाएंगे.
पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) को डायरेक्टर मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. वह भी 4 साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के अलावा इस फिल्म में साउथ स्टार किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) विक्रम (Vikram) और जयम रवि (Jayam Ravi) के साथ कई सितारे दिखाई देने वाले हैं. फिल्म का बजट 500 करोड़ का बताया जा रहा है और यह कहा जा रहा है कि यह सबसे महंगी फिल्म होने वाली है. साथ ही इस फिल्म के ऑडियो राइट टिप्स कंपनी को 24 करोड़ रूपए में बेचे जाने की बात भी सामने आई है. फिल्म को 30 सितंबर को रिलीज किया जाने वाला है.