शुक्रवार के दिन करे ये काम, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, बरसेगी कृपा

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: July 8, 2022

हिंदू धर्म में सुख-समृद्धि धन-वैभव की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने और मंत्र जाप आदि से प्रसन्न किया जा सकता है. इतना ही नहीं, ये भी मान्यता है कि इस दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.आइए जानते हैं ऐसे ही मां लक्ष्मी के कुछ मंत्रों के बारे में, जिनका जाप करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

मां लक्ष्मी का बीज मंत्र:-ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।

शुक्रवार के दिन करे ये काम, माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, बरसेगी कृपा

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनके बीज मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना लाभदायी होता है

धन समस्या दूर करने का मंत्र:-ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए और आर्थिक समस्याओं या कर्ज से छुटकारा पाने के लिए इस मंत्र का जाप किया जाता है.

Also Read – देश मे भारी बारिश का अलर्ट, मुम्बई सहित इन राज्यो में अति बारिश की संभावना

श्री लक्ष्मी महामंत्र:- ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को धन, ऐश्वर्य, सौभाग्य और यश की प्राप्ति होती है. इसे महालक्ष्मी मंत्र के नाम से जाना जाता है. इसका जाप शुक्रवार को 108 बार करें. जाप करते समय तिल के तेल की दिया जलाना लाभदायक होता है.

सर्व मनोकामना पूर्ति लक्ष्मी मंत्र:- श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा।

इसे मनोकामना पूर्ति का मंत्र कहा जाता है. इस मंत्र का जाप करने और देवी को कमल या गुलाबी रंग के फूल अर्पित करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.