‘ये मेरा आख़िरी चुनाव’, जनता के सामने नीतीश का बड़ा ऐलान

Share on:

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब तक दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं आज से तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. 7 नवंबर को बिहार चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बिहार सीएम ने पूर्णिया में राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है.

नीतीश ने गुरुवार को प्रचार के अंतिम दिन जनता के सामने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, ‘जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है. यह मेरा अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला.’ इससे साफ़ है कि वे बिहार में अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे. साथ ही वे चाहते हैं कि बिहार में एक बार फिर से उनकी सरकार बननी चाहिए. सीएम की इस घोषणा से हर कोई हैरान है. उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1324301688954527745

तेजस्वी ने कहा था नीतीश कुमार थक गए हैं…

बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान बिहार के पूर्व सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा था कि, नीतीश कुमार तक गए हैं और उन्हें अब राजनीति से आराम ले लेना चाहिए. बता दें कि नीतीश कुमार इन दिनों लगातार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.

अंतिम चरण में 78 सीटों पर मतदान…

10 नवंबर को आने वाला परिणाम तय करेगा कि क्या एक बार फिर बिहार की गाड़ी नीतीश संभालेंगे या कोई नया चेहरा सीएम की कुर्सी पर नज़र आएगा. इससे पहले 7 नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण में कुल 78 सीटों पर मतदान होना है. 3 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 17 जिलों की 94 जबकि 28 अक्टूबर को पहले चरण में 16 जिलों की कुल 71 सीटों पर मतदान हुआ था.