लोगों से धोखाधड़ी करने वाला भूमाफिया और कुख्यात बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे, शहर के थानों में दर्ज हैं 8 अपराध

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले एवं इनमें संलिप्त आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर आर.के. सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 डॉ. प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त बी.पी.एस. परिहार अनुभाग अन्नपूर्णा को अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा लोगों के साथ प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले भू माफिया एवं कुख्यात बदमाश के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

Must Read- ऑस्ट्रेलिया की बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञ शहर में एक दिवसीय वर्कशॉप करेंगी आयोजित, बच्चों के पेरेंट्स हो सकेंगे शामिल

दिनांक 02.07.2022 को थाना चंदन नगर पर एक फरियादी सरोपि शर्मा ने प्लाट की धोखाधड़ी के संबंध में एक लिखित आवेदन चंदन नगर के कुख्यात बदमाश समीर उर्फ चिकना पिता मोहम्मद फारुख निवासी चंदन नगर, राजकुमार कुरील पिता चंदूलाल कुरील एवं मोहम्मद इलियास निवासी चंदन नगर के विरुद्ध दिया था। जिस पर से थाना चंदन नगर प्रभारी अभय नेमा द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध धारा 420,467,468,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त अपराध की विवेचना में गुंडा समीर उर्फ चिकना को गिरफतार किया जा चुका है तथा अन्य 02 आरोपियों की तलाश जारी है। चंदन नगर का कुख्यात बदमाश समीर एवं कॉलोनी नाइजर राजकुमार कुरील आपस में मिलकर भोले भाले लोगों को फसाकर उनसे रुपए ऐंठ लेते हैं एवं एक ही प्लाट कई लोगों को बेच देते हैं। उक्त दोनों के विरुद्ध पूर्व में भी प्लाट की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया जा चुका है जिसमे बदमाश समीर पर रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है।