मां बनने वाली हैं Rakhi Sawant ? मीडिया के सामने बोली एक दिन मेरी कोख से मसीहा पैदा होगा

shrutimehta
Published on:
bigg boss

राखी सावंत (Rakhi Sawant) बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी एक्ट्रेस जो हर वक़्त मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती है। राखी सावंत को हर साल रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में बुलाया जाता है उनकी वजह से ही शो को टीआरपी मिलती है। पिछले साल बिग बॉस 15 में राखी सावंत अपने पति रितेश सिंह (Ritesh Singh) के साथ गई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों का तलाक हो गया था। फिलहाल राखी सावंत का एक बॉयफ्रेंड है जिनका नाम आदिल खान (Aadil Khan) है।

Also Read – Rakhi Sawant ने अपने Ex हसबैंड Ritesh पर इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने का लगाया आरोप, पुलिस में की शिकायत

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ फैंस को दी है। यह खबर सामने आने के बाद से ही आलिया और रणबीर को शुभकामना मिल रही है। इन्हीं सबके बीच राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है। प्रेग्नेंसी के बारे में राखी सावंत कहती है – ‘मैं कब बनूंगी… मेरी जिंदगी में कब आएगी खुशखबरी… शादी से पहले भी आ जाए तो कोई टेंशन की बात नहीं है। जैसे ही खुशखबरी आएगी मैं उसके दूसरे दिन ही शादी कर लूंगी।’ इसके आगे वह बच्चे को लेकर कहती है कि एक दिन मेरी कोख से भी एक मसीहा… नबी… ऐसा ही पैदा करुंगी। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read – Rakhi Sawant ने अपने BF के साथ कर ली सगाई, दिखाई हीरे की अंगूठी