इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुए आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुए उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।
क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल की टीम द्वारा आवेदको से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि 1.आवेदक पवन निवासी इंदौर के द्वारा अपने परिचित को Google pay के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते वक्त ट्रांजैक्शन फेल होने से इंटरनेट Google पर गूगल–पे का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते फर्जी व्यक्ति का से संपर्क हुआ जिसके द्वारा पैसा रिफंड करने का झूठा वादा करते हुए पेमेंट रिक्वेस्ट गूगल–पे के माध्यम से भेजी जिसमे आवेदक को पैसा प्राप्त होने की जगह आवेदक के खाते से ₹45000 आहरित कर उक्त राशि को ठग द्वारा पेटीएम के खाते में ट्रांसफर कर ठगी की गई जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर पेटीएम वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के ₹45,000 सकुशल रिफंड कराएं।
Read More : Ajay-Tabu स्टारर Drishyam 2 इस दिन होगी रिलीज़, फिर देखेंगे सस्पेंस से भरी मूवी
2.आवेदक श्यामसुंदर निवासी इंदौर द्वारा अपने एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए Google पर Axis Bank का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसके द्वारा आवेदक को अपने मोबाइल में एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने एवं क्रेडिट कार्ड की फोटो व डिटेल्स भेजने का बोलकर उसकी उसके मोबाइल को रिमोटली एक्सेस कर ₹70,000 आहरित कर cred एप में ट्रांसफर कर ठगी की गई, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा cred एप से संपर्क कर आवेदक के ₹70,000 सकुशल वापस कराए गए।
3.आवेदक कुतुबुद्दीन निवासी इंदौर द्वारा अपने ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए Google पर icici Bank का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसके द्वारा आवेदक से अपने क्रेडिट कार्ड व OTP डिटेल्स प्राप्त कर 01 लाख रुपए आहरित कर अमेजन के एकाउंट में ट्रांसफर कर ठगी की गई, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा अमेजन कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 01 लाख रुपए सकुशल वापस कराए गए।
4. आवेदक जितेंद्र निवासी इंदौर द्वारा अपने बेटे की शादी के लिए Google पर मेट्रोमोनियल साइट सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसके द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 6,500/– अपने SBI अकाउंट में ट्रांसफर करवाकर ठगी की गई, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा SBI बैंक से संपर्क कर आवेदक के 6,500/– रुपए सकुशल वापस कराए गए।
Read More : SC ने ख़ारिज की PM Modi को मिली क्लीन चिट के खिलाफ याचिका, जाकिया जाफरी ने की थी दाखिल
5.आवेदक शशिकांत निवासी इंदौर द्वारा अपने मोबाइल के/ मोबिक्विक वॉलेट मैं समस्या होने पर Google पर मोबिक्विक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसके द्वारा आवेदक के बैंक संबंधित जानकारी व ओटीपी प्राप्त कर आवेदक के खाते से 9,344 रुपए आहरित कर उक्त राशि को इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट के लिए टाटा पावर कंपनी के खाते में ट्रांसफर किया जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा टाटा पावर कंपनी एवं मोबिक्विक वॉलेट कंपनी से संपर्क कर आवेदक के ₹9,344 सकुशल वापस कराए गए।
6.आवेदिका सौम्या निवासी इंदौर को इंजीनियरिंग बुक्स की अवश्यता होने पर Google पर इंदौर बुक डेपोट के नाम से फर्जी नंबर पर संपर्क करते ठग व्यक्ति द्वारा इंजीनियरिंग की सबसे सस्ते में बुक्स देने का खाता वादा कर आवेदिका से बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड व OTP की जानकारी लेकर 17,019/– रू की आहरित कर उक्त राशि को फ्लिपकार्ट शॉपिंग एप पर ट्रांसफर कर ठगी की गई जिसपर क्राइम ब्रांच द्वारा आवेदक से सम्पूर्ण जानकारी लेकर फ्लिपकार्ट कंपनी से संपर्क कर ठगी गई 17,019/– राशि आवेदक के खाते में सकुशल वापस कराई।
7. आवेदिका ललिता निवासी इंदौर द्वारा Google पर खाटू श्याम मंदिर के पुजारी का नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ ठग द्वारा फर्जी लिंक भेजकर 8,500/– रू पूजा करने के नाम से गूगल पे के माध्यम से प्राप्त कर उक्त राशि को SBI bank खाते में ट्रांसफर कर ठगी की गई थी आवेदिका की शिकायत पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा SBI bank से सम्पर्क कर आवेदिका की आहरित राशि 8500/– रू सकुशल वापस कराई गई।
8.आवेदक साहेब निवासी इंदौर द्वारा Google पर SBI Bank का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते अज्ञात ठग से संपर्क हुआ , ठग द्वारा quick support डाउनलोड करवाकर आवेदक के मोबाइल को रिमोटली एक्सिस कर SBI Bank खाते से 70,000/– रू की ठगी कर उक्त राशि को fone paisa payment gateway द्वारा ठगी की गई थी जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा के द्वारा fone paisa payment gateway से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 70,000/– रू सकुशल वापस कराई गई।
9.आवेदक नीरज निवासी इंदौर द्वारा Google पर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर–1 के नाम से शॉपिंग साईट सर्च करके फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर ठग से संपर्क हुआ ठग द्वारा आवेदक को सस्ते रेट में कैमरा देने का झूठ बोलकर आवेदक से 73,000/– रू Google pay ke माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट करवाकर ठगी की गई एवं ठगी गई उक्त राशि को Airtel payment Bank फिर ICICI Bank में उसके बाद कैश फ्री वॉलेट में ट्रांसफर कर ठगी की गई। जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा Airtel payment Bank, ICICI Bank कैश फ्री वॉलेट से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि 73,000/– रुपए सकुशल वापस कराई गई।
10. आवेदक संजय निवासी इंदौर के द्वारा अपने परिचित को PhonePe के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते वक्त ट्रांजैक्शन फेल होने से इंटरनेट Google पर PhonePe का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते फर्जी व्यक्ति का से संपर्क हुआ जिसके द्वारा पैसा रिफंड करने का झूठा वादा करते हुए पेमेंट रिक्वेस्ट PhonePe के माध्यम से भेजी जिसमे आवेदक को पैसा प्राप्त होने की जगह आवेदक के खाते से ₹24,986 आहरित कर उक्त राशि को ठग द्वारा Union Bank के खाते में ट्रांसफर कर ठगी की गई जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर Union Bank से संपर्क कर आवेदक के ₹24,986 सकुशल रिफंड कराएं।
आमजन को सूचित किया जाता है की Google पर कस्टमर केयर या हेल्पलाइन नंबर सही है इसकी जांच जरूर करले और किसी भी अनजान व्यक्ति के द्वारा बैंक अधिकारी/कर्मचारी बनकर आपसे कॉल या मैसेज के माध्यम से आपकी बैंक संबंधि जानकारी व OTP मांगने पर कभी किसी से शेयर न करे। अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नं. 704912-4445 पर सूचित करे।