बॉलीवुड की बिंदास अदाकारा कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है. एक बार फिर वे चर्चाओं में आई है और इस बार चर्चा की वजह बना है उनका एक ट्वीट। कंगना अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती है। वह अपने बयानों के चलते फैंस के दिलों में जगह बना लेती है। वहीं हाल ही में कंगना ने एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ ‘मिर्जापुर’ पर बरस पड़ी है। कंगना के चुप्पी तोड़ने की वजह है निकिता तोमर हत्याकांड। जी हां कंगना ने इस मामले को लेकर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ मिर्जापुर पर जमकर लताड़ लगाई है।
साथ ही मेकर्स पर भी अपराधियों को महिमामंडित करने और नायक-विरोधी के रूप में दिखाने के लिए आरोप लगाए हैं। ये आरोप कंगना ने ट्वीट कर लगाए है। साथ ही इस ट्वीट के साथ कंगना ने ये भी कहा है कि बॉलीवुड अच्छे से अधिक नुकसान पहुंचा रहा है। कंगना ने ट्वीट कर कहा है कि ऐसा तब होता है जब आप अपराधियों को महिमामंडित करते हैं जब अच्छे दिखने वाले युवकों द्वारा नकारात्मक और गहरे चरित्र निभाए जाते हैं और उन्हें खलनायक नहीं बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है।
बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए, कि वह हमेशा ही भलाई और अच्छाई से ज्यादा नुकसान करता है। इस ट्वीट पर काफी लोगों द्वारा प्रतिक्रिया दी जा रही हैं। साथ ही ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इसमें कंगना को फैंस का भी समर्थन मिल रहा हैं। वहीं हेटर्स उन्हें ट्रोल भी का रहे हैं। आपको बता दे, निकिता मर्डर कांड काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है।
क्योंकि बी.कॉम फाइनल ईयर की छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर हिंसा बढ़ती ही जा रही है। वहीं एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें इस मामले का पूरा फुटेज दिखाया गया है। इस वीडियो में दो लड़के छात्रा को जबरन कार में खींचने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने रिवॉल्वर निकालकर छात्रा को गोली मार दी।