एमपी उपचुनाव: शिवराज सिंह चौहान ने चाल चल कर कमलनाथ को हटाया- सचिन पायलट

Akanksha
Published on:
sachin pilot

राजगढ़। राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने कहा कि, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को मार्च में हटाने और सत्ता में वापस आने के लिये चालें चलीं।

वही, मालूम हो कि, मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हो रहे उप चुनाव के चलते राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा सीट पर शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि, लोगों ने बीजेपी के 15 साल के शासन के बाद मध्यप्रदेश में 2018 के विधानसभा आम चुनावों में कांग्रेस को वोट दिया था।

पायलट ने आगे कहा कि, ”हालांकि तीन बार मुख्यमंत्री (शिवराज सिह चौहान) रह चुके असंतुष्ट ही रहे और उन्होंने चालें खेलकर पिछले दरवाजे से सत्ता हासिल कर ली।” उन्होंने कहा कि शिवराज की भाजपा सरकार ने किसानों के लिये कुछ नहीं किया है। साथ ही पायलट ने दावा किया कि, कृषि व्यवसाय से जुड़े सबसे अधिक लोगों ने प्रदेश में आत्महत्याएँ की हैं।

उन्होंने कहा कि, केन्द्र के नए कृषि कानून मंडियों को बंद करने के लिये मजबूर कर देंगे जिसके परिणामस्वरूप न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था समाप्त हो जायेगी और इस क्षेत्र में कॉरेपोरेट और उद्योगपतियों को नेतृत्व करने के लिये लाया जायेगा। पायलट ने कहा कि, कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने किसानों के फसल ऋण माफ कर दिये जबकि बीजेपी ने नौकरियों व निवेश का वादा किया लेकिन इसके बजाय भाजपा मंदिर-मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम, चीन-पाकिस्तान-श्रीलंका के मुद्दे पर आ गयी।