इंदौर – जैसे जैसे पार्टी बड़ी हो रही हो विवाद भी उतने ही बढ़ते जा रहे है। ये इंदौर नगर निगम चुनाव में भाजपा की स्थिति को देखकर आप अंदाजा लगा सकते है। पहले महापौर प्रत्याशी के लिए खींचतान चलती रही स्थिति ये बनी की एक नाम को लेकर तमाम बड़े नेताओ ने विरोध कर दिया। जिसके बाद पुष्यमित्र भार्गव को मौका दिया गया। अब वही स्थिति पार्षदो को लेकर है । आज भाजपा पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची आना थी जिसमे 50 से अधिक नामो पर सहमति बन गई थी । लेकिन सूची आने से पहले ही सूची कुछ नेताओं के पास जा पहुँची ओर विवाद शुरू हो गया । सबसे ज्यादा विवाद विधानसभा एक जहाँ से सुदर्शन गुप्ता चुनाव हारे थे। विधानसभा तीन जहाँ आकाश विजयवर्गीय विधायक है । विधानसभा 5 जहाँ से महेंद्र हार्डिया विधायक है ओर राउ जहा से मधु वर्मा चुनाव हारे थे । इन चार जगहों पर विवाद की स्थिति बन रही है । शाम तक सब ठीक चल रहा था और पहली सूची आने ही वाली थी तभी विधानसभा तीन में सबसे पहले मंत्री उषा ठाकुर द्वारा अपने एक समर्थक का नाम डाला गया जिससे विवाद बढ़ गया । देखते ही देखते यही स्थिति विधानसभा एक पांच ओर राउ में भी देखने को मिल रही है । भाजपा के पूर्व विधायक गोपी नेमा भी अपने कुछ समर्थकों के नाम जुड़वाने पहुँचे थे । कुछ देर के लिए बीजेपी कार्यलय पर गहमागहमी की स्थिति बन गई । ये बात भोपाल तक जा पहुँची जिससे आज आने वाली सूची रुक गई ।
ओर ये भी …..
1 – विधानसभा एक मे चर्चा है कि सुदर्शन गुप्ता अपने बेटे को टिकिट दिलवाने के लिए प्रयास कर रहे है । वैसे नेता पुत्रो के टिकिट पर पहले ही रोक है ।
2 – युवराज उस्ताद अपनी पत्नी के लिए विधानसभा क्षेत्र तीन से पार्षद के टिकिट के लिए प्रयास कर रहे है । ये टिकिट अगर होता है तो गजानंद गावड़े को टिकिट नही मिलेगा ।
3 – विधानसभा दो में भाजपा के एक पार्षद के बेहद करीबी उघोगपति अशोक खंडेलवाल वार्ड 33 से टिकिट मांग रहे है ।
4 – विधानसभा दो से कांग्रेसी पार्षद रहे चिंटू चौकसे के सामने लड़ने के लिए भाजपा के पास प्रत्याशी की कमी दिख रही है । कोई भी चिंटू के सामने लड़ने को तैयार नही है ।
5 – विधानसभा दो से राजेन्द्र राठौर चंदू शिंदे , मुन्नालाल राठौर , सुरजीत सिंह वालिया , के टिकिट पक्के माने जा रहे है ।
6 – सबसे ज्यादा परेशानी सांसद ओर पूर्व सासंद समर्थकों को हो रही है । 20 से ज्यादा समर्थक जिसमे सतीश शर्मा , पवन शर्मा , कमल गोस्वामी ,सुधीर देड़गे , महेश जोशी टिकिट मांग रहे है उन्हें कोई आस नजर नही आ रही है । जिससे आहत होकर तो महेश जोशी ने फेसबुक पर पोस्ट भी की है । जोशी विधानसभा पांच के वार्ड से टिकिट मांग रहे थे ।
7 – विधानसभा राउ ओर चार नम्बर एक दूसरे की पूरक ही है । क्योंकि चार का अधिकतर हिस्सा राऊ में गया था । यह टिकिट के लिए सबसे ज्यादा घमासान हो रहा है ।
8 – विधानसभा चुनाव हारे सुदर्शन गुप्ता उन पार्षदों के टिकिट कटवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है जिन्होंने विधानसभा चुनाव को सुदर्शन के लिए गड्ढा किया था ।
9 – गोपी नेमा भी अपने समर्थकों को विधानसभा क्षेत्र तीन से टिकिट दिलवाना चाहते है । जिनको लेकर वो बीजेपी ऑफिस पहुँचे थे ।
10 – बीजेपी से महापौर का टिकिट मांग रहे नेता भी अब पार्षद की दावेदारी कर रहे है । सभी ने अपने अपने समीकरण के अनुरूप वार्ड देखकर तैयारी शुरू कर दी है ।
11 – टिकिट के आस में बीजेपी दफ्तर पहुँच रहे नेता आज ही पी गए पांच हजार गिलास से ज्यादा छांछ ओर चाय, टिकिट के कारण बीजेपी दफ्तर के नीचे स्थित छांछ ओर चाय की दुकान पर बिक्री आम दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ गई है ।