पब्जी लवर्स के लिये बुरी खबर, अब भारत में इंस्टॉल गेम भी नहीं खेल सकेंगे यूजर

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। भारत-चीन के बढ़ते तनाव के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए भारत सरकार ने सितंबर 2020 में एक कड़ा कदम उठाया। दरअसल, सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया था। मालूम हो कि इससे पहले जून में सरकार ने टिकटॉक, समेत 92 ऐप्स पर बैन लगा दिया था।
इस बैन लिस्ट में मोबाइल के सबसे चर्चित गेम पबजी (PUBG) का भी नाम शामिल था।

साथ ही पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) भी शामिल था। वही, बैन के बाद ही गूगल स्टोर से भी इस एप को हटा दिया गया था हालांकि इस गेम को वो लोग तब भी खेल रहे थे जिनके मोबाइल में वो पहले से ही इंस्टॉल था। लेकिन कोई भी नया यूजर उसे डाउनलोड नहीं कर सकता था।
वही, अब पबजी मोबाइल उन लोगों के लिए भी बैन हो गया है, जो एप बैन के बाद भी इसे गेम खेल रहे थे। बता दे कि, कंपनी ने 30 अक्टूबर से भारत में पूरी तरह काम करने का ऐलान कर दिया है।

वही , कंपनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि, 30 अक्टूबर, 2020 से टेंसेंट Tencent गेम्स द्वारा भारत में सभी यूजर्स के लिए पबजी मोबाइल नॉर्डिक मैप: लिविक (PUBG MOBILE Nordic Map: Livik) और पबजी मोबाइल लाइट (PUBG MOBILE Lite) के लिए सभी सेवाएं और एक्सेस बंद कर दी जाएंगी।