J-K : BJP नेताओं की हत्या का सिलसिला जारी, युवा मोर्चा महासचिव सहित तीन को गोली मारी

Akanksha
Published on:
bjp flag

हमेशा आतंकियों के निशाने पर रहने वाले देश के अभिन्न अंग जम्मू और कश्मीर में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. आतंकियों और कट्टरपंथियों द्वारा जम्मू और कश्मीर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं गुरुवार को भी भाजपा नेताओं को आतंकियों ने मौत के घाट उतारा है.

जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में फिदा हुसैन, उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग को गुरुवार को आतंकियों ने गोली मार दी. आनन-फानन में तीनों ही भाजपा नेताओं को अस्पताल ले जाय गया, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल ने तीनों की ही मौत की पुष्टि कर दी. बता दें कि मृत नेताओं में फिदा हुसैन BJP युवा मोर्चा के महासचिव थे.

भाजपा नेताओं पर आतंकी हमला होने की ख़बर कुलगाम पुलिस को रात करीब 8 बजे लगी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मोर्चा संभाला. तीनों ही भाजपा नेताओं को अस्पताल बी हैजा गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि आतंकियों द्वारा फिदा हुसैन, उमर रशीद बेग और अब्देर रशीद बेग की गोली मारकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने आतंकियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर लिया है.

घटनास्थल के आस-पास को पुलिस ने घेर लिया है और आतंकियों की तलाश जारी है. बता दें कि इससे पहले बडगाम जिले में भी बीजेपी के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. वहीं भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता और ब्लॉक विकास पार्षद (बीडीसी) ब्लॉक खग भूपिंदर सिंह को घर में घुसकर बंदूक से छलनी कर दिया था. जबकि इससे पहले अगस्त में कुलगाम में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता सज्जाद अहमद को गोली मारी थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी. जबकि 4 अगस्त को काजीगुंड के ही अंतर्गत आने वाले अखरान क्षेत्र के भाजपा सरपंच आरिफ अहमद को आतंकवादियों ने बंदूक से छलनी कर दिया था.