Indore: भाजपा के मेयर प्रत्याशी बने पुष्यमित्र भार्गव

Shraddha Pancholi
Updated on:

Indore: भाजपा महापौर का उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा को बहुत माथापच्ची करना पड़ रही थी। लेकिन अब भाजपा ने इंदौर महापौर पद के लिए पुष्यमित्र भार्गव को चुन लिया है। अब  इंदौर महापौर पद के प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव है। इंदौर में महापौर उम्मीदवार को लेकर भाजपा के अंदर खींचतान काफी दिनों से चल रही थी। जिसका नजारा भाजपा दफ्तर में साफ तौर पर देखा गया। कुछ समय से डॉक्टर निशांत खरे का नाम तय किया था। लेकिन अब एक और नया नाम जुड़ कर सामने आया है और प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी गई है।

Must Read- जाने कौन है इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव

बीजेपी ने इंदौर को होल्ड पर रखा था लेकिन अब अपने इंदौर महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और जल्द ही बीजेपी के जनसंपर्क का दौर भी शुरू हो जाएगा। इंदौर में भाजपा ने मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव को चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस से महापौर पद के लिए संजय शुक्ला मैदान में है। इंदौर से भाजपा महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद पुष्यमित्र भार्गव अतिरिक्त महाधिवक्ता के शासकीय पद से त्यागपत्र देगें। जिसके बाद भाजपा पुष्यमित्र भार्गव को इंदौर से अपना अधिकृत महापौर प्रत्याशी घोषित करेगी।