एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आज से शुरू हुए आवेदन, बंपर पदों पर निकली भर्ती

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: September 15, 2025
MP-Police-Constable-Vacancy

MP Police Constable Recruitment : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने कांस्टेबल के बंपर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।


इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार एमपीईएसबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर रखी गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां

महत्वपूर्ण तिथियां की बात करें तो ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर से शुरू हो चुका है। वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर रखी गई है। फॉर्म में संशोधन के लिए 15 सितंबर से 4 अक्टूबर तक का समय दिया गया है। भर्ती परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होना आवश्यक है। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता आठवीं पास निर्धारित की गई है।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भारती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सामान्य और ईडब्ल्यूएस सहित अन्य राज्यों के लिए 33 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी की जांच के लिए एमपी पुलिस कांस्टेबल नोटिफिकेशन 2025 लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।