बिहार चुनाव: लोजपा उम्मीदवार पर एक्ट्रेस अमीषा ने लगाए संगीन आरोप, कहा- ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं

Ayushi
Published on:

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार लगातार जारी है। ऐसे में नेताओं के वीडियो और ऑडियो भी वायरल होने का सिलसिला चल रहा है ताकि मतदाताओं को उम्मीदवारों की सच्चाई दिखाई दे। इसी को देखते हुए पहले लोजपा के सांसद चिराग पासवान का शूटिंग वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद अब लोजपा के ही एक उम्मीदवार का ऑडियो वायरल हो रहा है। जी हां, इस ऑडियो में जिस महिला की आवाज आई है वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल है।

अमीषा पटेल का कहना है कि उनके साथ रेप भी हो सकता था। हालांकि हम इस वायरल ऑडियो और बोलने वाली महिला के अमिषा पटेल होने की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन बीते दिनों अमीषा पटेल ने औरंगबाद के ओबरा विधानसभा से लोजपा उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में प्रचार के लिए आई थी। उन्होंने ओबरा से लोजपा के प्रत्याशी डॉ प्रकाश चंद्रा के समर्थन में सनरूफ कार से रोड शो भी किया था। ऐसे में कई जगहों पर फुलों की भी बरसात की गई। जिसमें अमीषा ने डॉ प्रकाश चंद्रा का स्वागत किया।

वहीं इस ऑडियो में अमीषा ये कहती हुई सुनाई दे रही है कि उम्मीदवार डॉ प्रकाश चंद्रा एक नम्बर के झूठे, ब्लैकमेलर और गंदे इंसान हैं। उन्होंने प्रचार के दौरान मुझे तंग करने और परेशान करने की कोशिश की। मेरा बिहार आने का अनुभव काफी बुरा रहा है। मेरे साथ रेप हो सकता था। मैं न तो सही ढंग से सो सकी और न ही खा सकी। मैं इतनी डरी सहमी थी कि मैंने अगले दिन सुबह की फ्लाइट ली और खुद के पैसे से ही मुंबई गई। अमीषा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुझे कहा गया कि गांव में अकेले छोड़ दूंगा मर जाओगी। मुझे 2 बजे की मुम्बई के लिए फ्लाइट भी नहीं पकड़ने दी गई। ये ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।