VIDEO : पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए चिराग ने की प्रैक्टिस, कांग्रेस बोलीं- शर्मनाक ड्रामा

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार इस समय पूरे चुनावी रंग में रंगा हुआ है. प्रदेश में 243 विधानसभा सीटों पर कुल तीन चरणों में मतदान होना है. बुधवार को बिहार में पहले चरण का मतदान सम्पन्न होगा. इससे ठीक पहले मंगलवार शाम को लोकजनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान अचानक से चर्चाओं में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें चिराग पासवान अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के पहले प्रैक्टिस करते हुए नज़र आए हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोजपा प्रमुख चिराग पासवान अपने स्वर्गीय पिता की तस्वीर के आगे खड़े हुए हैं. वे अपने घर पर एक वीडियो शूट करवा रहे हैं. अब इस वीडियो को लेकर प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस-जेडीयू इस वीडियो की मदद से चिराग पासवान पर हमलावर हुई है.

चिराग के वायरल वीडियो को लेकर जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने जोरदार तंज कसा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ”चिराग पासवान के इस वायरल वीडियो से उनका चाल, चरित्र और चेहरा समझने में बिहार की जनता को कठिनाई नहीं होगी. एक दिन पहले अपने पिताजी के दाह संस्कार में बेहोशी का नाटक करने वाले चिराग पासवान अगले दिन कैमरे के आगे अपने अभिनय का प्रदर्शन करते दिख रहे हैं

दूसरी ओर कांग्रेस ने भी चिराग को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है. ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है. जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा. इसके सतह ही रिहरस्ल का वीडियो भी साझा किया गया है.