सुशांत का मर्डर हुआ है, राणे ने आदित्य ठाकरे पर लगाया बड़ा आरोप

Akanksha
Published on:

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर कड़ा प्रहार किया है. नारायण राणे ने सीएम पर हमला बोलते हुए उद्धव को कठपुतली सीएम करार दिया है. साथ ही दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर आदित्य ठाकरे को आड़े हाथों लिया.

पूर्व सीएम राणे ने कहा कि, सुशांत सिंह ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या की गई थी. यदि इसका सच सामने आया तो उद्धव का बेटा आदित्य जेल के अंदर होगा. सुशांत की हत्या किसने की, कैसे की, यह सब सामने आ जाएगा. नारायण ने आगे कहा कि, यदि आज बालासाहेब ठाकरे जीवित होते तो उद्धव ठाकरे सीएम नहीं होते. उनमे सीएम की काबिलियत नहीं है.

पूर्व सीएम नारायण राणे ने उद्धव ठाकरे पर एकाएक कड़े प्रहार किए. उन्होंने कहा कि, प्रदेश के एक बुद्धू सीएम मिला है. हम बालासाहेब ठाकरे के सम्मान के खातिर चुप हैं. हमें बोलने पर मजबूर न किया जाए. नहीं तो इसका भारी खामियाजा आपको भुगतना होगा. नारायण राणे ने सोमवार को मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम उद्धव ठाकरे पर जमकर भड़ास निकाली.

नारायण राणे ने मीडिया से चर्चा के दौरान उद्धव को दोमुंहा जोंक भी बता दिया. साथ ही उन्हें एक खिलौने की संज्ञा भी दी. उन्होंने आगे कहा कि सीएम एक कायर व्यक्ति है. समय आएगा तो मैं इन सभी बातों को सच साबित करके दिखाऊंगा. सीबीआई की नजर इस पूरे घटनाक्रम पर बनी हुई है. यदि मुझे और मेरे बेटे को आदेश आता है तो मैं अवश्य जाऊंगा.