केजरीवाल के घर के बाहर धरना, तीनों मेयर ने कहा- सीएम हमसे मिलें, वरना…’

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : बीते कुछ दिनों से उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सक चर्चा में चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनका फण्ड रिलीज नहीं किया गया है और इसके चलते अब दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तीनों नगर निगम के मेयर धरना दे रहे हैं. दिल्ली सरकार से उनकी मांग यह है कि उनका फंड रिलीज किया जाए जिससे कि चिकित्सकों को वेतन मिल सके.

सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मेयरों का धरना सुबह 11 बजे से जारी है. उनका कहना है कि हम 11 बजे से यहना पर बैठें हैं. अब तक उन्हें सीएम से मुलाकात का समय नहीं दिया गया है. उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने इस दौरान कहा कि, ” मुख्यमंत्री को हमसे मिलना चाहिए और 13000 करोड़ के फंड के निस्तारण के बारे में बताना चाहिए.” उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि, सीएम हमें मिलने के लिए बुलाए नहीं तो हम धरना समाप्त नहीं करेंगे.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी कि आईएमए द्वारा सोमवार को दिल्ली नगर निगम को इस विषय में गंभीर कार्रवाई करने के संबंध में आदेश जारी किए गए थे. उनकी मांग थी कि जितनी जल्दी हो सके चिकित्स्कों का वेतन दिया जाए.