भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल की सगाई धनश्री से हुई है। धनश्री वर्मा एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर है। साथ ही वह एक सोशल मीडिया सेलिब्रिटी भी है। इन्ही से युजवेंद्र की सगाई हुई है। इनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। धनश्री का एक यूट्यूब पर अकाउंट है जिसपर वो डांस सिखाती है। उनके इस यूट्यूब चैंनले पर 15 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। अब तक धनश्री कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं। वह काफी ज्यादा पॉपुलर है।
अभी आईपीएल चल रहा है ऐसे में धनश्री उन्हें और उनकी टीम आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए यूएई आ चुकी हैं। वहीँ वह चहल के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही है। साथ ही वह आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहती है। अभी हाल ही में धनश्री ने एक बार फिर एक डांस वीडियो अपने फैन्स के लिए शेयर किया है। इसमें वह धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।
वह समंदर किनारे रेत पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो में वह नाच मेरी लैला गाने पर डांस कर रही हैं। उनके मूव्स काफी शानदार हैं। इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी धनश्री ने बुर्ज खलीफा चैलेंज दिया था। इसकी वीडियो में वह बालकनी में खड़े होकर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के गाने ‘बुर्ज खलीफा’ पर डांस कर रही थीं। बालकनी में खड़े होकर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ के गाने ‘बुर्ज खलीफा’ पर डांस कर रही थीं।











