महबूबा के इस बयान के बाद बढ़ी मुसीबत, जम्मू में पीडीपी दफ्तर पर हुआ हमला

Akanksha
Published on:

श्रीनगर। पीडीपी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की मुसीबतें और बढ़ गई है। दरअसल, उनके तिरंगे को लेकर दिए बयान के बाद विवाद चरम पर है। जिसके चलते, चारों ओर से उनका विरोध प्रदर्शन होना शुरू हो गया है। वही, भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी उनके इस बयान पर सीधा निशाना साधा है। वही, जम्मू में अज्ञात लोगों ने पीडीपी के दफ्तर पर जमकर हमला बोला है। साथ ही, पीडीपी नेता फिरदौस टाक ने कहा कि, भीड ने पीडीपी के दफ्तर पर हमला बोला।

उनका कहना है कि, भीड हमारे ऑफिस में घुसी, उन्होंने हमारे साथ धक्का मुक्की की, कुछ लोगों को पीटा भी। वह तिरंगे को लगाना चाहते थे। उन्होंने हमें अपशब्द भी कहे। हालांकि, उनकी पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन वह दक्षिणपंथी संगठन से ही जुडे लोग थे। फिरदौस ने कहा कि, वह हमें धमकी देकर गए हैं कि वह कल फिर आएंगे, और वे इस दफ्तर को गिराना चाहते हैं। हमने प्रशासन से मदद मांगी है। मैंने खुद पुलिस अधिकारियों से प्रार्थनाकी है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई भी आश्वासन नहीं मिल सका है।