Indore : प्राचीन माँ भवानी माता मंदिर जिर्णोद्धार में सहयोग की अपील

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : ग्राम हरसोला स्थित स्वयंभू माँ भवानी माता के प्रतिदिन तीन रूपों के दर्शन होते हैं। प्रात:काल में माता बाल रूप में मध्यकाल में किशोरी और सांयकाल वृद्धमाता के रूप में दर्शन देती है। माँ भवानी सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। हजारों भक्त दूर-दूर से माँ के दर्शन लाभ लेने आते हैं और मंदिर के जिर्णोद्धार में सहयोग कर रहे हैं। मंदिर से जुड़े भक्त मदन परमालिया और पं. भरत शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि माँ भवानी माता मंदिर का 6000 वर्ग फीट में जिर्णोद्धार का कार्य चल रहा है।

Read More : 1 June : देशभर के भगवान लाइव दर्शन

मंदिर के शिखर का कार्य के साथ छत के आंतरिक भाग में केमिकल पुट्टी से आकर्षित और सुन्दर कलाकृतियों की सजावट की जा रही है। माता मंदिर में रसोईघर का भी निर्माण किया जा रहा है। आज की स्थिति में मंदिर का कार्य थोड़ा धीमीगति से चल रहा है। इसका मुख्य कारण आर्थिक समस्या है। महंगाई का असर मंदिर जिर्णोद्धार में भी पड़ रहा है। मंदिर में अभी पेंट, बिजली फिटिंग का कार्य, मार्बल लगाने का कार्य, प्लास्टर का कार्य, बाउण्ड्रीवाल, पार्किंग, आदि कार्य शेष बचे हैं। मंदिर समिति ने माँ भवानी मंदिर से जुड़े भक्तों से सहयोग की अपील की है।