सांवेर उपचुनाव : इंदौर कलेक्टर ले रहे मतदान कर्मियों की परीक्षा, आज 140 दलों को दिया प्रशिक्षण

Akanksha
Published on:

इंदौर : जिले के सांवेर विधानसभा उप चुनाव के संदर्भ में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन आज 140 मतदान दलों के 560 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। 24 अक्टूबर प्रशिक्षण का अंतिम दिन है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम गत 21 अक्टूबर से शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने आज प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थल पहुंचकर प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों और प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली।

कलेक्टर मनीष सिंह प्रशिक्षण स्थल के सभी कमरों में पहुंचे और उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा। मनीष सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो भी मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे है, उनकी सूची तैयार कर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाये, इसके बाद असंतोषजनक जवाब मिलने पर तुरंत सख्त कार्यवाही की जाये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर नरेन्द्रनाथ पाण्डे ने बताया कि यह प्रशिक्षण 21 अक्टूबर से चल रहा है। अभी तक 420 दलों के एक हजार 600 से अधिक मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अंतिम दिन 24 अक्टूबर को 74 दलों के 296 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे दल या मतदान कर्मी जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया है और उन्हें और कोई जिज्ञासा तथा परेशानी हो तो वे 24 अक्टूबर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वत: शामिल हो सकते है।

बताया गया कि आज भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार मतदान दलों के लिये प्रशिक्षण संबंधी परीक्षा आयोजित की गयी। परीक्षा में सभी प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुये। मतदान कर्मियों को कोरोना के चलते सुरक्षित और सुव्यवस्थित रूप से मतदान के तौर-तरीके बताये गये। साथ ही उन्हें इलेक्ट्रानिक वोटिंग (ईवीएम) के संचालन का सैद्धान्तिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें उनके अधिकार, कर्तव्य और निर्वाचन संबंधी नियमों की जानकारी दी गई।