इंदौर : शनिवार को झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरेंगे निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारी

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 22, 2020

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज सफाई व्यवस्था में और सुधार के लिए झोन क्रमांक 10, 11, 12, 13 एवं 14 के नियंत्रणकर्ता अधिकारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सफाई अमले के साथ सफाई व्यवस्था का प्रशिक्षण तिलक नगर चैराहा के पास एवं कनाडिया रोड पर दिया गया।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए निगम के समस्त नियंत्रणकर्ता अधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में सुधार हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसके अन्तर्गत सफाई हेतु रोड, फुटपाथ, डिवाईडर के किनारे, फूटपाथ के समीप किस प्रकार से झाडू लगाई जाना है ताकि रोड पर धूल मिट्टी नही रहे तथा रोड के लीटर पिकिंग करना सुखा एवं गिला कचरा व धूल मिट्टी अलग-अलग थेली में रखना सड़क के किनारे खडे वाहन के नीचे एवं आसपास से कचरा किस प्रकार से साफ किया जाना, फुट पाथ की कैसे सफाई की जानी है, इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। इसी क्रम में झोन क्रमांक 10 से 14 तक के नियंत्रणकर्ता अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को तिलक नगर चैराहे के पास स्थित रोड पर सफाई का प्रशिक्षण दिया गया। जहा पर आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि जिस प्रकार से आपको यहा पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उसी तरह आप अपने कार्य क्षेत्र में उस स्थान को चिन्हांकित कर सफाई मित्रों को सफाई के लिए प्रशिक्षित करे तथा उन्हे उनके कार्य क्षेत्र केे काम के लिए टास्क देवें और उस काम का निरीक्षण करे, साथ ही सफाई व्यवस्था का प्रतिदिन तीन बार सुबह दोपहर शाम को निरीक्षण करें। तिलक नगर रहवासियों द्वारा ड्रेनेज की समस्या बताने पर झोनल अधिकारी श्री नागेन्द्र भदोरिया को डेªनेज की समस्या का निरीकरण करने के निर्देश दिये।

इसके पश्चात आयुक्त पाल द्वारा कनाडिया रोड पर सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया तथा यह लगे पौधो के गमलों में लीटर बिन होने पर क्षेत्रीय दरोगा व सीएसआय को फटाकार लगायी कई। इसके साथ ही सडक पर धूल होने पर आयडब्ल्यूएम के द्वारा स्वीपिंग मशीन के माध्यम से जो सफाई की जाती है उन्हे निर्देश दिये गए की रोड के दोनो ओर धूल साफ करवाये तथा स्वीपिंग मशीन के कार्य के समय फूटपाथ के समीप पार्किंग की हुई गाडियों व वाहनों को हटाने के पश्चात सफाई करें। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समस्त स्वास्थ्य निरीक्षकों एवं दरागाओं को निर्देश दिये कि स्वीपिंग मशीन द्वारा स्वीपिंग करते समय वह उसकी माॅनिटरिंग करेें। आयुक्त द्वारा समस्त नियंत्रणकर्ता अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि सफाई के दौरान जहा सफाई की गई है वहा धूल अथवा मिट्टी नही रहे यह सुनिश्चित करें तथा अपने अधिनस्थ अमले को निर्देश देवे और ऐसी व्यवस्था भी बनावें।

उक्त मौके पर अपर आयुक्त संदीप सोनी, नगर शिल्पज्ञ अशोक राठौर, उपायुक्त लता अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश उपाध्याय, सुरेश चैहान, डाॅ उत्तम यादव, झोनल अधिकारी नागेद्रसिंह भदोरिया एवं अन्य उपस्थित थें !

शनिवार को निगम के समस्त अधिकारी/कर्मचारी सफाई में करेंगे श्रमदान-आयुक्त

आयुक्त पाल ने बताया कि, निगम द्वारा शहर सफाई अभियान में ‘‘सफाई पखवाडे‘‘ के तहत निगम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शनिवार को सुबह 7ः30 से 10 बजे तक उनके उनके झोन क्षेत्रान्तर्गत शहर की सफाई में अपना श्रमदान करेंगे, जिसमें क्षेत्र के रोड की सफाई, लीटर किपिंग, लीटर बिन की सफाई, घास सफाई इत्यादि की सफाई की जावेगी। उक्त कार्य में एनजीओ प्रतिनिधियें द्वारा भी शहर में विभिन्न स्थानों व उनके कार्य क्षेत्र में सफाई में श्रमदान किया जावेगा।