मनीष सिसोदिया ने मजदूरों से की बातचीत, लापरवाह अफसरों पर कार्यवाही का दिया निर्देश

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पुष्प विहार स्थित जिला श्रम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसके चलते सिसोदिया ने कहा कि पिछले दिनों दिए गए कई निर्देशों का अनुपालन नहीं होना बेहद गंभीर बात है। दिल्ली सरकार हमारे श्रमिकों के कल्याण में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी।

साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, पंजीयन की ऐसी व्यवस्था बनाएं, जिससे किसी गरीब मजदूर को न पैसा देना पड़े, न धक्के खाने पड़े। सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली में दस लाख निर्माण मजदूर होने का अनुमान है और इनमें से हरेक का पंजीयन करके सबको कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए बोर्ड के अधिकारियों के अलावा श्रम विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारियों की भी मदद ली जाएगी। साथ ही उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित डिप्टी सेक्रेटरी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 24 घंटे में सभी मुद्दों को हल करने का निर्देश दिया।

बता दे कि,सिसोदिया ने मंगलवार सुबह 10.45 बजे पुष्प विहार केंद्र पहुंचकर कतारों में खड़े मजदूरों से बात की और साथ ही पूरे काम की प्रक्रिया की जांच की।
साथ ही, मजदूरों ने बताया कि, वे सुबह चार बजे ही आकर कतारों में लगे हैं। इनमें पंजीयन के लिए आवेदन, नवीनीकरण और दस्तावेजों के सत्यापन जैसे कार्यों के लिए आए मजदूर शामिल थे। साथ ही सिसोदिया को जानकारी मिली कि, मजदूरों को पंजीयन की प्रक्रिया की समुचित जानकारी नहीं होने के कारण दलालों और बिचौलियों का शिकार होना पड़ रहा है, और विभिन्न गरीब बस्तियों में दलाल सक्रिय हैं जो पंजीयन और सत्यापन के नाम पर पैसे वसूल रहे हैं।

जिसके बाद, सिसोदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, पंजीयन की प्रक्रिया को आसान करते हुए इसकी पूरी जानकारी होर्डिंग्स पर दी जाए। सिसोदिया ने कहा कि, जो भी दलाल पकड़ा जाए, उसके खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। साथ ही सिसोदिया ने कहा कि बिचैलियों की कोई भूमिका पाए जाने पर अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाएगी।