चिराग के सहारे नीतीश पर तंज, तेजश्वी बोले- CM ने अन्याय किया

Akanksha
Published on:

पटना : बिहार इस समय चुनावी रंग में रंगा हुआ है. बहुत जल्द राज्य में विधानसभा के पहले चरण का मतदान होने जा वाला है. हर पार्टी चुनावी कश्मकश में जोर-शोर के साथ प्रचार कर रही है. एक तरफ जहां BJP और JDU गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दाल(राजद)भी मैदान में हैं और इस पार्टी का नेतृत्व कर रहे है लालू के छोटे बेटे तेजश्वी यादव. वहीं लालू के बड़े लाल भी चुनावी मैदान में हैं. जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी के हौंसले भी चुनाव को लेकर बुलंद नज़र आ रहे हैं.

राज्य में चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. ऐसे में अब राजद नेता तेजश्वी यादव लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थन में आए हैं और उन्होंने चिराग पासवान के सहारे सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ”’चिराग पासवान के साथ नीतीश कुमार जी ने जो किया वह ठीक नहीं है. चिराग पासवान को इस समय अपने पिता की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है लेकिन रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं और हम इससे दुखी हैं. नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ अन्याय किया है.’

आपको बता दें कि चिराग पासवान रामविलास पासवान के बेटे हैं. रामविलास पासवान का हाल ही में निधन हुआ है. वे भारत सरकार में मंत्री थे. चिराग पासवान ने जानकारी देते हुए बताया है कि, वे जल्द ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. बता दें कि बिहार में पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होने जा रहा है.