इंदौर: IPL के सट्टे का दौर जारी, 6 सटोरिए गिरफ्तार

Akanksha
Updated on:

इंदौर। पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा आईपीएल मैचों पर अवैध सट्टे का कारोबार करने वाले बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र इंदौर विजय खत्री के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जोन-1 पूर्वी क्षेत्र जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली बी.पी.एस परिहार द्वारा जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थाना तुकोगंज को समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।


पुलिस थाना तुकोगंज इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र स्थित मिलन अपार्टमेन्ट, वायएन रोड इन्दौर पर कुछ व्यक्ति मुंबई इंडियंस विरुद्ध किग्स इलेवन पंजाब के बीच हुये आईपीएल मैच पर हार जीत का दाव लगाकर सट्टे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। थाना तुकोगंज टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मिलन अपार्टमेन्ट पर पहुंचकर घेराबंदी कर 
1.आशुतोष दुबे पिता विनोद दुबे निवासी 405 मिलन अपार्टमेन्ट मालवा मील इन्दौर  
2.देवेन्द्र यादव पिता कप्तान सिंह यादव निवासी 108/9 नेहरु नगर इन्दौर 
3.आकाश राठौर पिता मुकेश राठौर निवासी ग्राम टीपरी वार्ड नंबर 15 जिला बडवानी 
4. नितिन पिता रामनिवास भारद्धाज निवासी 274 श्री एक्सटेंशन अमर बिहार अपार्टमेन्ट, एलआईजी चौराहे के पास इन्दौर 
5.गौरव पिता राजेन्द्र प्रसाद गुनकर निवासी गली नंबर 14 जनकपुरा लहार जिला भिण्ड 
6. प्रहलाद गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता निवासी सुभाष चौक ग्राम काशीपुरा तहसील हरसूद जिला खंडवा को पकड़ा  जिनके पास से आई पी एल क्रिकेट मैच MI vs KXIP टीमों के हार जीत के भाव व अन्य हिसाब किताब के कागजात मिले, साथ ही साथ 07 मोबाइल, 01 एलईडी टीवी तथा 2450 रुपये नगद बरामद हुए। तस्दीक करने पर पाया कि आरोपीगणो द्धारा पेटीएम के माध्यम से रुपयो का आदान प्रदान किया जाता है। आरोपियों के विरुद्ध थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 432/20 धारा पब्लिक गेंबलिंग एक्ट 4 के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है। पेटीएम के माध्य से किये गये भुगतान की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है ।

 उक्त सटोरियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा के निर्देशन में उनकी टीम के उनि सत्येन्द्र सिंह सिसोदिया, आरक्षक 1221 किशोर सांवलिया, आरक्षक 3414 रामकृष्ण पटेल व आरक्षक 2362 शैलेन्द्र चौहान की अहम भूमिका रही है ।