हमारे लिए तो Narottam Dada ही है मुख्‍यमंत्री – Congress MLA Praveen Pathak

shrutimehta
Published on:

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) ने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र (Dr. Narottam Mishra) की खूब तारीफ़ की है। उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि ऐसा विद्वान नेता मैंने पूरे मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में कही नहीं देखा, आगे वह कहते है कि अपने समाज का मंत्रालय कभी भी बदलने वाला नहीं है हमारे लिए तो अपने गृह मंत्री, डीजीपी और मुख्‍यमंत्री सभी एक ही इंसान नरोत्तम दादा ही है।

Also Read – सांसद अर्जुन सिंह ने BJP छोड़कर थामा TMC दामन, घर वापसी पर हुआ स्वागत

आपको बता दें कि परशुराम चल समारोह समिति द्वारा भगवान परशुराम की भव्य यात्रा निकाली गई थी। इस भव्य यात्रा का समापन महाराज बाड़ा में भगवान परशुराम की महाआरती करके किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ नरोत्तम मिश्रा को बुलाया गया था। इस कार्यक्रम में ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक भी मौजूद थे। कार्यक्रम में विधायक प्रवीण पाठक ने भाषण भी दिया और अपने भाषण में उन्होंने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र की जमकर तारीफ भी की थी।

Also Read – मप्र में मिशन 2023 के तहत अपना दल (एस) ने तय किया लक्ष्य, जोड़ेगा 1 करोड़ 10 लाख सदस्य