बिहार चुनाव : BJP प्रत्याशी के भाई के घर नेपाल पुलिस की छापेमारी, 23 किलो सोना 2 किलो चांदी जब्त

Akanksha
Published on:

बिहार के रक्सौल से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रमोद सिंहा बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. ख़बर मिली है कि, नेपाल पुलिस ने प्रमोद के भाई अशोक सिंहा के घर छापेमारी की है और इस दौरान नेपाल पुलिस ने 22 किलो 576 ग्राम सोने के बिस्किट और 2 किलोग्राम चांदी ज़ब्त कर ली है.

बता दें कि बिहार का रक्सौल नेपाल की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है. वहीं पुलिस ने छापेमारी नेपाल के पर्सा में की है. बता दें कि पुलिस ने प्रमोद सिंहा के भाई अशोक सिंहा के पर्सा स्थित घर पर छापेमारी की है. इसके बाद पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से 22 किलो 576 ग्राम सोने के बिस्किट और 2 किलोग्राम चांदी मिलने की जानकारी दी.

बता दें कि दूसरी ओर नेपाल पुलिस ने छापेमारी कर प्रमोद सिंहा की नींदें भी उड़ा दी है. इतनी भाई मात्रा में सोना मिलने से आस-पास के लोग भी काफे हैरान है, वहीं प्रमोद के होश उड़ना भी लाजिमी है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जब उन्हें भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव का टिकट मिला था तो उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने यह टिकट खरीदा है. इसके लिए उन्होंने 3 करोड़ रु दिए है.

बता दें कि अशोक सिंहा नेपाल के पर्सा जिले के बीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 5 रेशमकोठी स्थित गणेश अपार्टमेंट में रहते हैं और इस अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर उनका फ़्लैट है. इसी फ्लैट में नेपाल पुलिस ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि नेपाल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारी है और रेड के दौरान घर पर टाला लगा था. हालांकि पुलिस ने ताला तोड़कर अंदर जाने में कामयाबी पाई.