कलेक्टर के कंधों पर सांवेर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का ज़िम्मा, अधिकारियों संग ली बैठक

Share on:

इंदौर : जिले के सांवेर में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से उप चुनाव सम्पन्न कराने के लिये व्यापक रूप से तैयारियां जारी है। इसके लिये व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किये जा रहे है। जिले में निर्वाचन संबंधी विभिन्न नियमों और आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। नियमों और आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। अभी तक 43 प्रकरणों में 21 एफआईआर दर्ज करायी गयी है। साथ ही आबकारी विभाग द्वारा भी प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा अब तक मदिरा के अवैध परिवहन के संबंध में कार्यवाही करते हुये 67 लाख 14 हजार रूपये से अधिक मूल्य के मदिरा और परिवहन में संलग्न वाहनों को जप्त किया गया है। विभाग द्वारा 973 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1458 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। इसी तरह संदिग्ध रूप से ले जाये जा रहे लगभग 70 लाख रूपये उड़नदस्तों द्वारा जप्त किये गये हैं। यह जानकारी आज यहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दी गई। बैठक में डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चन्द्र, अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर, एडीएम अजयदेव शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा, मास्टर ट्रेनर आर.के. पाण्डे सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद थे।

बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिये किये जा रहे इंतजामों की जानकारी दी। उन्होंने सभी से आग्रह किया की निर्वाचन संबंधी विभिन्न नियमों, अधिनियमों, आदर्श आचरण संहिता तथा कोविड को दृष्टिगत रखते हुये जारी किये गये दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाये। बैठक में बताया गया कि मतदाता सूची तैयार करने का कार्य अंतिम चरण में है, यह कार्य 20 अक्टूबर को पूरा हो जायेगा। मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण 23 अक्टूबर से शुरू होगा। डाक मत पत्र से मतदान के संबंध में बुजुर्गों, दिव्यांगों, कोविड के मरीजों, निर्वाचन में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करने के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी दी गई। बताया गया कि ईवीएम तथा वीवीपेट का द्वितिय रेंडमाईजेशन 20 अक्टूबर को होगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी से आग्रह किया कि रेंडमाईजेशन के दौरान उपस्थित रहें।

बैठक में जानकारी दी गई की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव कराने के लिये प्राप्त शिकायतों के निराकरण की प्रभावी व्यवस्था की गई है। विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त की जा रही है। इसके लिये 24X7 कार्य करने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके अलावा सी-विजिल तथा टोल फ्री नंबर 1950 और व्हाट्सएप के माध्यम से भी शिकायते प्राप्त कर उनका निराकरण किया जा रहा है। अभी तक 154 शिकायतें विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुई, इनमें से 144 का निराकरण कर दिया गया है। शेष के निराकरण की प्रक्रिया जारी है। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत भी कार्यवाही की जा रही है। अभी तक सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति से पोने तीन हजार से अधिक पोस्टर्स, बेनर्स, दिवार लेखन आदि सामग्री हटाई गई।

इस अवसर पर बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्टार कैम्पनर्स के राजनैतिक सभा के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जारी किये गये है जिसके अनुसार राष्ट्रीय व राज्य के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के में लिये स्टार कैम्पनर्स की अधिकतम संख्या 30 निर्धारित की गई है। गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनैतिक दल के लिये यह संख्या 15 निर्धारित की गई है। स्टार कैम्पनर्स द्वारा प्रचार किये जाने की अनुमति हेतु आवेदन पत्र कैम्पेन प्रारंभ होने के 48 घंटे के पूर्व प्रस्तुत किये जाने के निर्देश है।

कोविड-19 के दृष्टिगत स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, नैतिक एवं सुरक्षित मतदान के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। भारत सरकार के गृह विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा राज्य शासन द्वारा उक्त संबंध में समय-समय पर वैश्विक महामारी के संक्रमण को नियंत्रित किये जाने के उद्देश्य से दिशा-निर्देश प्रसारित किये जाते रहे है। स्टार कैंपेनर्स या बडी सभा का आयोजन किसी भी राजनैतिक दल द्वारा किया जाता है तो वैसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाईजर, साबुन आदि की व्यवस्था किये जाने के साथ ही प्रत्येक 100 लोगों के लिये सुरक्षित किये गये स्‍‍थान के पश्चात चारो ओर बैरिकेटिंग किये जाने की अपेक्षा है। कोविड-19 के दौरान उप-चुनाव संचालन हेतु जारी किये गये विस्तृत दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई। कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान केन्द्र पर मतदाताओं से सुरक्षित मतदान कराने के लिये अतिरिक्त दल गठित किये जा रहे हैं। जिसमें ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, एवं दो सहायक की ड्यूटी लगाई जा रही है।