Bigg Boss में Rakhi Sawant बॉयफ्रेंड Adil Khan Durrani के साथ लेंगी एंट्री? खुद किया खुलासा

diksha
Published on:

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपने अलग-अलग रूप के साथ अजीब बातों को लेकर भी राखी सुर्खियों में छाई रहती हैं. बिग बॉस सीजन 15 (Bigg Boss 15) में वह अपने पति रितेश (Ritesh) के साथ पहुंची थी. लेकिन आखिरकार वह उनसे अलग हो गई और अब उनकी जिंदगी में एक नए इंसान की एंट्री हुई है, जिसकी वजह से वह बहुत खुश है.

राखी (Rakhi) को एक बार फिर प्यार हो गया है. आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को उन्होंने अपना नया हमसफर मान लिया है. सोशल मीडिया पोस्ट हो या फिर मीडिया के साथ की गई बातचीत हर जगह राखी ने खुलेआम आदिल को लेकर अपने प्यार का इजहार किया है और कहा है कि वह उनके बॉयफ्रेंड है. जिनसे वह बहुत प्यार करती हैं.

Must Read- Madhuri Dixit ने Sanjay Dutt से कहा बातों को राज रहने दो! जाने क्या है वजह

जब से राखी (Rakhi) ने यह कहा है, हर जगह उनके नए बॉयफ्रेंड आदिल (Adil) की चर्चा हो रही है और फैंस में एक्साइटमेंट है यह जानने का कि आखिरकार आदिल खान कौन है और राखी को किस तरह से मिले. फैंस के इन सवालों का जवाब राखी ने मीडिया से बात करते हुए खुद ही दे दिया और बताया कि आदिल खान बिजनेसमैन है. उनका कार का बिजनेस है इसके अलावा दूसरे बिजनेस भी करते हैं. अपनी नई BMW गाड़ी के बारे में बताते हुए राखी सावंत ने कहा कि यह उन्हें आदिल ने ही गिफ्ट दी है.

बता दें कि राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बॉयफ्रेंड आदिल खान को गाड़ियों का काफी शौक है. अगर उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखा जाए तो वहां वह अलग-अलग गाड़ियों के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी पोस्ट से यह भी जाहिर होता है कि वह फिटनेस फ्रीक इंसान है.

सबसे खास बात तो यह है कि बिग बॉस (Bigg Boss) का नया सीजन स्टार्ट होने वाला है और उसके ठीक पहले राखी को अपना बॉयफ्रेंड मिला है. पिछले सीजन में राखी ने अपने पति की सच्चाई सामने रखी थी और अब बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) शुरू होने से पहले आदिल खान उनके नए बॉयफ्रेंड है. ऐसे में कयास लगाई जा रही है कि हो सकता है राखी अपने बॉयफ्रेंड के साथ शो में एंट्री कर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते दिखाई देंगी.