Bithday Special: हेमा से शादी करने जा रहे थे जितेंद्र, एक फोन कॉल ने ऐसे रुकवाई

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 16, 2020

बॉलीवुड ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 72वां जन्मदिन माना रही है। उनका जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के अमंकुदी में हुआ था। हेमा ने बॉलीवुड में अपना एक अलग ही नाम कमाया हुआ है। वह अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वह फिल्मी करियर के साथ साथ राजनितिक करियर में भी कामयाब रही हैं। वैसे तो हेमा मालिनी के बारे में कौन नहीं जनता होगा हर कोई उनका फैन था और आज भी है। हेमा ने अपने शानदार अभिनय के चलते लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे जिसके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

आपको बता दे, हेमा बहुत शोक था वह एक क्लासिकल डांसर थी। उन्हें भरतनाट्यम से कुचीपुड़ी और ओडिसी जैसे तमाम डांस आते है। वहीं बॉलीवुड में भी हेमा ने अपनी अदाकारी और डांस से खूब धमाल मचाया था। वहीं हेमा ने फिल्म सीता और गीता में भी इसी तरह धमाल मचाया और वह लोगों के दिलों में छा। गई। इस फिल्म में हेमा ने जीतेन्द्र के साथ शूटिंग की थी। वहीं शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी। यहां तक इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी कि ये दोनों शादी करने वाले थे। इन दोनों का रिश्ता इस फिल्म साथ साथ मजबूत होता चला गया। जिसके बाद इन शादी की बात दोनों परिवारों के आपस में चली।

Bithday Special: हेमा से शादी करने जा रहे थे जितेंद्र, एक फोन कॉल ने ऐसे रुकवाई

लेकिन जीतेन्द्र जल्दी से जल्दी शादी करना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें ये डर सता रहा था कि कही हेमा इस शादी से इंकार ना करदे। उनकी शादी पक्की होने ही वाली थी कि अचानक हेमा के पास एक कॉल आया जिस पर धर्मेंद्र कनेक्ट थे। आपको बता दे, धर्मेंद्र को ये पता चल चूका था कि हेमा शादी करने जा रही है तो उन्होंने ने हेमा को समझाया की वह जल्द बाजी ना करें और जल्दी में कोई फैसला ना ले। इसके बाद एक और फोन की घण्टी बजी जिसपर अब धर्मेंद्र नहीं बल्कि जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी थी। शोभा को उनकी शादी की खबर लगते ही उन्होंने ने हेमा को कॉल किया और कहा वो कोई जल्दबाजी में आकर कदम न उठाएं। इस बात के बबाद अचानक साल 1978 में हेमा मालिनी के पिता का निधन हो गया और हेमा अकेले पड़ गई। उसके बाद धर्मेंद्र ने उनका साथ दिया और फिर हेमा की धर्मेंद्र से शादी हो गई।