सिद्धार्थ चौधरी  खरगोन से हटाये गए, कुमार पुरुषोत्तम होंगे अब नए कलेक्टर

Pinal Patidar
Published on:
collector, collector news, ujjain collector, Ratlam Collector Kumar Purushottam, ujjain adm narendra survanshi,

मध्य प्रदेश सरकार सामान्य प्रशासन विभाग में आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट को जारी कर दिया है। खरगोन कलेक्टर अनुग्रह पी को पद से हटा दिया गया। अब खरगोन कलेक्टर की जिम्मेदारी रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को दी गई है।  आपको बता दे कि खरगोन दंगों की गाज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर देर से गिरी।

Must Read- Viral Video: किंग कोबरा का ये वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

अग्निब्लास्ट ने सिद्धार्थ चौधरी  की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन पर सवाल उठाए थे कि  मंदसौर में जहरीली शराब कांड में हटाये गए एसपी की पोस्टिंग इतनी जल्दी खरगोन  में कैसे हो गई? जिसके बाद आज जारी हुई तबादला सूची में सिद्धार्थ चौधरी के स्थान पर धर्मवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया।

Must Read- Guna: ग्वालियर आईजी पर गिरी गाज, शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को सरकार देगी 1-1 करोड़ रुपए

उज्जैन एडीएम रहे नरेंद्र सूर्यवंशी का तबादला निवाड़ी से रतलाम कलेक्टर पद हुआ। तो वही रतलाम कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का तबादला खरगोन किया गया। दरअसल काम मे लापरवाही होने के चलते अब कई अधिकारियों को पद से हटाया गया है।