भारत की पहली ऑस्कर विजेता भानु अथैया का निधन, 91 की उम्र में कहा अलविदा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 15, 2020

भारत की पहली ऑस्कर विजेता रहीं कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया ने आज 91 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस संबंध में समाचार एजेंसी पीटीआई को उनकी बेटी राधिका ने जानकारी प्रदान की. पीटीआई से बात करते हुए भानु अथैया की बेटी राधिका ने जानकारी देते हुए कहा कि, उनका एक लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को अपने घर में निधन हो गया. वहीं भानु का अंतिम संस्कार भी आज दक्षिण मुंबई के चंदनवाड़ी में किया जा चुका है.


भानु की बेटी ने आगे बताया कि, गुरुवार सुबह उन्होंने अपनी आवास पर अंतिम सांस ली. 8 साला पहले उनके ब्रेन में ट्यूमर पाया गया था. वे तब से ही जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही थी. पिछले तीन साल से तो वे इस बीमारी के कारण बेड पर ही थी. इस बीमारी के कारण भानु के शरीर का एक हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया था. ऐसे में इस कारण उनका चलना, उठना-बैठना भी मुश्किल हो गया.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भानु भारत की पहली ऑस्कर विजेता के रूप में जानी जाती है. यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. कोल्हापुर में जन्मीं भानु ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में 1956 में लेजेंडरी डायरेक्टर गुरुदत्त की सुपरहिट फिल्म सीआईडी से आगाज किया था. आगे जाकर साल 1982 में उन्हें फिल्म गांधी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.