बॉलीवुड ड्रग मामले में विवेक ओबेरॉय के घर पुलिस की छापेमारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 15, 2020

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर विवेक ओबरॉय के घर पर बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी कर के तलाशी की है । 1 बजे करीब बेंगलुरु पुलिस के 2 अफसरों ने करवाई शुरू की है। आदित्य अलवा को पकड़ने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है , आदित्य अलवा का रिश्ता विवेक ओबरॉय से जीजा साले का है। बताया जा है कि जुहू स्थित विवेक ओबरॉय के घर बेंगलुरु पुलिस सर्च वारंट लेकर पहुंची है।

इस छापेमारी को लेकर एक पुलिस ऑफिसर ने बयान जारी करते हुए कहा है कि ” विवेक ओबेरॉय आदित्य अलवा के रिश्तेदार है , और आदित्य अलवा फरार चल रहे है। हमे जानकारी मिली थी की वो इस वक़्त यहाँ पर छुपा हुआ है। तो हम तलाशी लेना चाहते थे। इसके लिए हमने वॉरेंट लिया हमारी क्राइम ब्रांच की टीम बेंगलुरु से मुंबई में उनके घर गई। “

आदित्य अलवा के बेंगलुरु स्थित घर की तलाशी भी बेंगलुरु पुलिस ने ली है। कर्नाटक के पूर्व मंत्री जीवराज अलवा के बेटे है आदित्य अलवा और उन पर कथिक रूप से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर को ड्रग सप्लाई करने का आरोप लगा हुआ है।

सैंडलवुड से जाने वाली कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरह ड्रग्स को लेकर बड़े बड़े खुलासे हुए है। बता दे की इस हाई प्रोफाइल ड्रग्स मामले में कई बड़े नाम समाने आ चुके है। कुछ पेडलर्स की गिरफ़्तारी भी हुई है। साथ ही कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी और संजना गल्रानी को भी गिरफ्तार किया गया था।