घमासान डॉट कॉम और वामा साहित्य मंच ने मिलकर अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम की साल 2018 में नींव रखी। इस मंच का उद्देश्य देशभर के साहित्यकारों को एक मंच पर एकत्रित कर साहित्य को जन जन तक खासकर युवाओं तक पहुंचाने का है। अल्प समय में घमासान डॉट कॉम के हिस्से में वृहद उपलब्धि दर्ज है और वह है तीन वर्षों तक अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम। अपनी तरह के अनूठे इस दो दिवसीय साहित्य समागम के सफल आयोजन में पूर्व राज्यपाल स्व. मृदुला सिन्हा से लेकर उषाकिरण खान, अचला नागर, सुधा अरोड़ा, नेहा शरद, चंद्रकांता, गीताश्री जैसे कई नामचीन साहित्यकारों ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराई।
इनके अलावा चित्रा मुद्गल, पद्मश्री मालती जोशी, पद्मश्री जनक पलटा, कृष्णा अग्निहोत्री, कर्नल अनुराग शुक्ला, डॉ भरत रावत, म.प्र. साहित्य अकादमी के निदेशक विकास दवे, पंकज सुबीर, एयरपोर्ट निदेशक आर्यमा सान्याल, पद्मश्री भालू मोंढ़े, चित्रकार शुभा वैद्य, डॉ आशा बक्शी जैसे अनेक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाम मंच का आतिथ्य स्वीकार कर मंच का गौरव बढ़ा चुके हैं। आयोजन के चतुर्थ वर्ष के लिए हम सब यहां एकत्रित है। लेकिन अब हिंदी न्यूज़ पोर्टल “घमासान डॉट कॉम” एवं “वामा साहित्य मंच इंदौर” के संयुक्त तत्वावधान में लगातार तीन बार सफलता के साथ नई ऊंचाई छूने वाला लोकप्रिय “अखिल भारतीय महिला साहित्य” का स्वरुप ”अंतर्राष्ट्रीय महिला साहित्य समागम” हो गया है। समागम का गौरवमयी “चतुर्थ वर्षीय” आयोजन पुनः होने जा रहा है।
हिंदुस्तान के इतिहास में इस तरह के अनूठे आयोजन को करने में हमें तमाम साहित्यकारों और निजी विज्ञापन दाताओं ने दिल खोलकर मदद की। जिसमें अग्रवाल 420 पापड़, रेनेसॉ लॉ कॉलेज, PR एजेंसी आर्चर, इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, सच्चासाबु, Purasure, शीतल गजक कुल्फी और केसर, अपना स्वीट्स, संपूर्ण पैथालॉजी लेबोरेटरी और ओएस्टर शामिल है।
इस आयोजन की खासियत यह रही है कि मंच पर महिला साहित्यकार ही मौजूद रहती है। आयोजन की तमाम तैयारियां युवा साहित्यकार करते है। हर साल महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात होती है। हमें उम्मीद है कि पिछले तीन आयोजनों से ज्यादा सफलता इस साल होने वाले अंतरराष्ट्रीय महिला साहित्य समागम को मिलेगी। पूर्व की तरह आप सभी इसी तरह इस आयोजन को करने में हमें पूरा सहयोग करें। आप भी हमारे साथ जुड़कर इस आयोजन को सफल बनाइए। साथ ही आपकी कम्पनी को नए लोगों तक पहुंचाइए।
कॉन्टैक्ट नंबर – 8989420204