दिल्ली में फिर बड़े Corona के मामले, 2 मरीजों की हुई मौत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: May 7, 2022

दिल्ली: राजधानी में कोरोना (corona) ने फिर रफ्तार पकड़ ली है, 24 घंटे में कोरोना के 1407 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें से दो संक्रमित मरीज की मौत की खबर सामने आई है। कोरोना की संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है और दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या करीब 5955 पहुच गई है।



29,821 कोरोना के टेस्ट हुए 

जानकारी के अनुसार राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में होम आइसोलेशन मरीज 4365 है। अस्पताल में भर्ती मरीज की संख्या 183 है और जो ठीक हुए हैं उन मरीजों की संख्या 1546  बताई जा रही है। दिल्ली में 24 घंटे में करीब 29,821 कोरोना के टेस्ट किए गए।

ठीक हुए मरीजों की संख्या 18,60,698

दिल्ली के कोविड अस्पतालों में कोरोना के कुल  आरक्षित बेड की संख्या 9590 है और 212 मरीज भर्ती है, खाली बेड की संख्या 9378 है। कोविड केयर सेंटर में 825 बेड है और 144 बेड कोविड हेल्थ सेंटर में खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की अगर बात की जाए तो कुल 1630 कंटेनमेंट जोन हैं और अब तक कोरोना के कुल 18,92,832 मामले सामने आ चुके हैं। 26,179 मरीजों की मौत हो चुकी हैं और ठीक हुए मरीजों की संख्या कुल 18,60,698 हैं  व  एक्टिव मरीजों की संख्या 5,955  बताई जा रही है।