Karishma Kapoor की बेटी Samaira को फिल्मों में नहीं मिल रहा काम! सामने आई बड़ी वजह

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 4, 2022

मुंबई। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को हर कोई जानता है. अपने बॉलीवुड करियर के दौरान करिश्मा (Karishma) ने एक से बढ़कर एक हिट दी है. अपनी शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स से फैंस को अपना दीवाना बना लेती थी. अपनी शादी के बाद करिश्मा कपूर ने खुद ही अपने करियर पर विराम लगाते हुए बॉलीवुड से दूरी बना ली थी. लेकिन किसी ना किसी वजह से वह चर्चा में बनी रहती हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. एक बार फिर करिश्मा कपूर सुर्खियों में है जिसकी वजह उनकी बेटी है. करिश्मा की बेटी समायरा कपूर (Samaira Kapoor) उनकी तरह बहुत खूबसूरत है. कहा यह भी जा रहा है कि देखने में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लगती. करिश्मा की बेटी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आती रहती हैं.

Karishma Kapoor

करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की बेटी समायरा (Samaira) कई मौके पर उनके साथ देखी जाती है. कई बार फैमिली आउटिंग पर करिश्मा को अपने बच्चों के साथ देखा जाता है. करिश्मा की बेटी समायरा दिखने में बहुत खूबसूरत हैं लेकिन फिर भी वह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बन सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी खूबसूरत होने के बाद भी आखिरकार समायरा फिल्मों में काम क्यों नहीं कर सकती. तो आपको बता दें कि इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है.

Samaira Kapoor

 

इस वक्त अपनी बेटी समायरा (Samaira) की वजह से सुर्खियों में छाई हुई करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) अपने जमाने में हर एक्ट्रेस को मात देती थी. उनकी बेटी समायरा भी बहुत खूबसूरत है लेकिन वह फिल्मों में काम इसलिए नहीं कर सकती क्योंकि अभी उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई है. करिश्मा (Karishma) यह नहीं चाहती कि समायरा अभी से फिल्मों में काम करने लग जाए. वह चाहती है कि पहले समायरा अपनी पढ़ाई पूरी करें उसके बाद ही वह अपने फ्यूचर के बारे में सोचें. बस यही वजह है कि इतनी खूबसूरत होने के बावजूद भी समायरा इंडस्ट्री में काम नहीं कर सकती.