बढ़ती महंगाई के बीच RBI का झटका, दो साल बाद बढ़ाया रेपो रेट!

Mohit
Published on:
RBI

नई दिल्ली: अब आम आदमी के जेब पर महंगाई का और भी बड़ा फटका पड़ने वाला है. दरअसल, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने दो साल बाद रेपो रेट बढ़ा दिया है. आज यानी बुधवार को रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकाण्ड दास ने अचानक प्रेस कांफ्रेंस कर रेपो रेट में 0.40 फीसदी बढ़ोतरी की जानकारी दी.

यह भी पढ़े –मासूमियत से भरी है उर्फी जावेद की तीसरी बहन Urusa Javed, देखें तस्वीरें

गवर्नर ने कहा कि, ग्लोबल मार्केट में बढ़ती कीमतों और पेट्रोल-डीजल समेत अन्य दामों के बढ़ने की वजह से रेपो रेट में यह बदलाव करने पद रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रेपो रेट 4 फीसदी की जगह 4.40 फीसदी रहेगी. वहीं, मई साल 2020 के बाद RBI ने रेपो रेट कोई भी बदलाव नहीं किए थे. ऐसा कहा जा रहा था कि जून महीने से रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. लेकिन आज अचानक RBI गवर्नर ने नई रेपो रेट का एलान कर दिया है.

यह भी पढ़े – नहीं मानते Amitabh Bachaan- Aishwarya Rai को अपनी बहु, सामने आई बड़ी वजह

गवर्नर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, करीब दो साल से कोरोना की महामारी से पूरा देश जूझ रहा था. वहीं, अब रूस और यूक्रेन के युद्ध के बाद नई तरह चुनौतियां सामने आने लगीं। जिसके चलते महंगाई का दबाव लगातार बढ़ता गया. इसी के चलते हमें रेपो रेट में करीब 0.40 फीसदी की बढ़त करनी पड़ी. रेपो रेट बढ़ने की वजह से महंगाई पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। ग्लोबल मार्केट में कमोडिटी के दाम के अलावा सप्‍लाई पर भी काफी महंगाई बढ़ रही है.