डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी गिरावट से महंगा हुआ सोना, जाने कितने पर पहुंची चांदी

Akanksha
Published on:
gold Rate Today

नई दिल्ली। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आयी है। जिसकी वजह से घरेलू बाजार में सोना और चांदी महंगा हो गया है। वही एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोमवार को सोने का भाव 240 रुपये बढ़कर 52,073 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वही अगर चांदी की बात करें तो, चांदी में 786 रुपये की तेजी आई और इसकी कीमत 64,927 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,925 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 25.26 डॉलर प्रति औंस पर थी।

वही एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने इस संबंध में कहा कि, “रुपये में गिरावट से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 240 रुपये बढ़ी।” बता दे कि, सोमवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 12 पैसे टूटकर 73.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। ऐसा लगातार तीन कारोबारी सत्रों में तेजी दर्ज हुई, जिसके बाद रुपया टूटा है। हालांकि, शुरुआत में कारोबार में रुपया मजबूत रुख के साथ खुला। जिसके बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 93.15 पर पहुंच गया।

बता दे कि, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया है। वही, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2020-21 के तहत- सात अभिदान के लिए 12 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक खुली रहेगी। साथ ही RBI ने एक बयान में कहा कि, “बॉन्ड का मूल्य अभिदान अवधि से पिछले सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिनों में 999 शुद्धता वाले सोने के औसत बंद भाव के आधार पर 5,051 रुपये प्रति ग्राम है।”