नई दिल्ली : इन दिनों आपने देखा होगा कि हर जगह शादियों की धूम मची हुई है. ऐसे में आपको कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. क्योंकि आपके घर या परिवार में शादी है और आपको पैसों का शादी की खरीदी के लिए बैंक की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है. आपको बता दे कि आने वाले दिनों में मई में बैंक 10 ज्यादा दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं.
यह भी पढ़े – क्या एक बार फिर दादा बनेंगे Amitabh Bacchan! सामने आई Aishwarya Rai की Unseen तस्वीर
जानकारी के अनुसार, भारतीय रेसर्व बैंक ने हाल ही में मई महीने की बैंक की छुट्टियों की एक दी है. इस लिस्ट के मुताबिक, मई महीने में बैंक 10 से ज्यादा दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. इस लिस्ट के जरिए आप देख सकते है और उस मुताबिक अपने बैंक आने-जाने के प्लान बना सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मई महीने में ईद, परशुराम जयंती, बुद्धपूर्णिमा जैसे त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं. वहीं, अगर आप कल यानी 2 मई को बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि, इस दिन कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में ईद-उल-फितर की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
यहां देखें सभी छुट्टियोंकी लिस्ट –
01 मई 2022 – मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार
02 मई 2022 – भगवान परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
03 मई 2022 – ईद-उल-फितर (पूरे देश में), बसवा जयंती (कर्नाटक), अक्षय तृतीया
04 मई 2022 – ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
08 मई 2022 – रविवार
09 मई 2022 – गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई 2022 – दूसरा शनिवार
15 मई 2022 – रविवार
16 मई 2022 – बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई 2022 – रविवार
24 मई 2022 – काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई 2022 – चौथा शनिवार
29 मई 2022 – रविवार