भारत-चीन विवाद : आज फिर आमने-सामने दोनों देश, सरहद पर करेंगे सातवें दौर की बातचीत

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 12, 2020

नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच उपजा सीमा विवाद अब भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इसे लेकर आज दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी एक बार फिर बातचीत करेंगे. आज चीन के साथ सरहद पर भारत की सातवे दौर की वार्ता होगी. इस बैठक में दोनों देशों के विदेश मंत्रालय के अधिकारी शिरकत करेंगे और उम्मीद है कि कोई कारगर हल इस बार निकाला जा सके.

बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर 12 बजे दोनों ही देशों के अधिकारी इस समस्या का उचित हल निकालने के लिए आमने-सामने होंगे. ईस्टर्न इलाके के चुशूल में 7वें दौर की वार्ता होने की जानकारी सामने आई है. बता दें कि मई में उपजे दोनों देशों के बीच के विवाद से लगातार बातचीत का दौर जारी है. जून में बातचीत का दौर शुरू होने के बाद यह अब तक जारी है.

यह 7वें दौर की वार्ता भारत के लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह के नजरिए से काफी ख़ास होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी अगुवाई में इस विवाद को लेकर यह अंतिम बातचीत होगी. विदेश मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी (ईस्ट एशिया) नवीन श्रीवास्तव भी इस बैठक का हिस्सा होंगे.