फ्रांस में बड़ा विमान हादसा, 5 की मौत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 11, 2020

फ्रांस में हाल ही में एक विमान दुघर्टना हुई है जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, ये घटना शनिवार शाम करीब 4.30 बजे पश्चिम फ्रांस में हुई है। यहां पर दो विमान एक दूसरे से टकरा गए जिसके बाद 5 लोगों की जान इस घटना में जाने की खबर सामने आई है। इन दो विमानों में से एक यात्री विमान था और एक माइक्रोलाइट विमान था। इस मामले को लेकर सरकारी प्रवक्ता नाडिया सेगहायर ने बात करते हुए कहा कि माइक्रोलाइट प्लेन में 2 लोग सवार थे, उसकी टक्कर DA40 यात्री विमान से हो गई। इस यात्री विमान में 3 लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, माइक्रोलाइट प्लेन एक घर के पास लैंड हुआ। जबकि यात्री विमान रिहायशी इलाके से काफी दूर लैंड हुआ। जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं जहां माइक्रोलाइट प्लेन क्रेश हुआ वहां सिर्फ दो ही जाने थे और किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। जब ये हादसा हुआ तक तुरंत 50 फायरफाइटर्स उस जगह पहुंच गए। क्योंकि विमान में लगी आग बुझाना इतना आसान नहीं होता इसलिए ये तुरंत वह पहुंच आग बुझाने में जुट गए और आग पर कई घंटों बाद काबू पा पाए। लेकिन बता दे, इस हादसे में अभी जिन लोगों की मरने की खबर आ रही है उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इस मामले को लेकर वहां की पुलिस का कहना है कि वह इस क्रैश की जांच कर रही है।