भारत की पी वी सिंधु एवं सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत चीन की दीवार को लांघ नहीं सके एवं तीन-तीन गेमों में हार गए, ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो भी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में हार गए.
फिलीपींस के मनीला में हो रही स्पर्धा में विश्व नंबर 7 पी वी सिंधु ने दूसरे दौर में विश्व नंबर 100 सिंगापुर की युई यान जसलीन हूई को 42 मिनट में 21-16,21-16से हराया,21वर्षीय युई यान जसलीन ने पूर्व विश्व विजेता चौथे क्रम की सिंधु को दोनों गेमों में चुनौती दी. पहले गेम में तो सिंधु 5-5,9-11,11-12 के बाद 14-13 पर पहली बार बढ़त बना सकी. 17-14और 19-15से आगे होकर पहला गेम जीती. दूसरे गेम में भी 26 वर्षीय सिंधु ने 1-3 के बाद 8-8की बराबरी कर 11-8की बढ़त बनाई,14-10,16-11और 18-15 की बढ़त लेकर सिंधु ने क्रास कोर्ट स्मैश लगाकर गेम जीता.
Must Read- ससुराल वालों से तंग Alia Bhatt का हुआ ये हाल, Video के जरिए बताई सच्चाई
सिंधु इस स्पर्धा में लगातार दूसरी और कुल तीसरी बार क्वार्टर फाइनल में हैं. सिंधु को पांचवें क्रम की चीन की ही बिंग्जिआओ से खेलना है. दोनों के बीच अब तक हुए 16 मुकाबलों में सिंधु 7 बार और ही 9 बार जीती हैं. पिछले मुकाबले में सिंधु ने 1अगस्त 2021को ही को 21-13,21-15 से हराकर टोक्यो ओलंपिक 2020 का कांस्य पदक हासिल किया था. सिंधु ने इससे पहले विश्व टूर फाइनल्स 2019 स्पर्धा में भी ही बिंग्जिआओ को 21-19,21-19से हराया था, 2017 की एशियाई बैडमिंटन स्पर्धा में सिंधु, ही से ही क्वार्टर फाइनल में 21-15,14-21,22-24 से कड़े संघर्ष में हारी थी, तब ही बिंग्जिआओ, जापान की अकाने यामागुची से फाइनल में हारी थी.
लगातार पांचवीं बार क्वार्टर फाइनल में ही मुकाबला
पहले क्रम की अकाने यामागुची का क्वार्टर फाइनल छठवें क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग से हैं, दोनों के बीच हुए 9 मुकाबले में से 5 बार अकाने जीती हैं, पिछले मुकाबले इंडोनेशिया खुली स्पर्धा 2021के क्वार्टर फाइनल में अकाने, पोर्नपवी से 6-21,23-21,11-21 से हार गई थी, दोनों के बीच लगातार पांचवां मुकाबला क्वार्टर फाइनल में ही है, पहली तीन बार अकाने जीती हैं, 9में से 7 मैचों में दोनों के बीच तीन-तीन गेम हुए हैं, दोनों ने उलटफेर करने वाली इंडोनेशियाई खिलाड़ी को दूसरे दौर में हराया, पिछली विजेता अकाने यामागुची, विश्व नंबर 317 इंडोनेशिया की कोमांग अयु काहयो देवी से 21-23,21-9,21-19 से 46मिनट में जीती.
साइना नेहवाल ने कौशिश की लेकिन
एशियाई स्पर्धा में तीन कांस्य पदक हासिल करने वाली साइना नेहवाल को चौथे कांस्य के लिए सुनहरा मौका था, लेकिन विश्व नंबर 23 साइना नेहवाल, विश्व नंबर 16 चीन की वांग झि यि से दमखम में मात खा गई और दूसरे दौर में 21-12,7-21,13-21से 47 मिनट में हार गई, 2010(नईदिल्ली),
2016 और 2018 में कांस्य पदक प्राप्त साइना ने पहला गेम 15-9 और 18-11से बढ़त लेकर 13मिनट में जीत लिया , दूसरे गेम में साइना ने जोर नहीं लगाया और 10 साल छोटी वांग ने 7-1,9-4,13-4और 16-6की बढ़त लेकर 14मिनट में जीत लिया, तीसरे और निर्णायक गेम में साइना ने 0-3 से पिछड़ने के बाद 3-3,4,5और 6पर बराबरी की,8-7 की बढ़त भी ली, लेकिन वांग 13-8,14-10और 18-11 से आगे हुई, 20 मिनट में तीसरा गेम जीतकर वांग ने अपने को जन्मदिन का तोहफा दिया, वांग 29अप्रैल को 23वें साल में प्रवेश कर रही है, साइना नेहवाल और वांग झि यि, दोनों नवां मैच खेली है, इसके पहले दोनों ने 4-4मैच जीते और हारे थे,वांग का क्वार्टर फाइनल विश्व नंबर 75 ताईपेई की वेंग चि हसु से हैं, वेन ने म्यांमार की थेट हतार थुजार को 21-12,13-21,21-19 से हराया.
सातवें क्रम के किदांबी श्रीकांत विश्व नंबर 81चीन के वेंग होंग यांग से 16-21,21-17,17-21से 1घंटे 17 मिनट में हारकर उलटफेर के शिकार हुए, पहले गेम में 5-5 के बाद विश्व नंबर 11 श्रीकांत 9-6और 11-10से आगे होने के बावजूद 12-16व 15-20से पीछे होकर 22 वर्षीय वेंग से 21मिनट में हार गए, विश्व उपविजेता किदांबी श्रीकांत ने दूसरे गेम को 2-4से पीछे होने के बाद 15-10और 19-14की बढ़त लेकर 24मिनट में जीता, निर्णायक गेम में 1-1के बाद श्रीकांत कभी आगे नहीं हुए,7-14और 13-18 को 16-18 किया तो लगा कि श्रीकांत वापसी करेंगे लेकिन वे हार गए.
सात्विक और चिराग की जीत
तीसरे क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने विश्व नंबर 23 जापान के अकिरा कोगा और तैचि साइतो को 21-17,21-15 से 43मिनट में हराया, जापानी जोड़ी ने पहले दौर में मौजूदा आल इंग्लैंड विजेता इंडोनेशियाई जोड़ी को हराया था, विश्व नंबर 7 सात्विक और चिराग का क्वार्टर फाइनल पांचवें क्रम के मलेशिया के आरोन चिआ और सोह वूई यिक से हैं, विश्व नंबर 9 मलेशियाई जोड़ी ने दूसरे दौर में सिंगापुर के बावा क्रिस्नान्ता और जुन लिंग एंडी क्वेक को 21-16,21-19से हराया.
पहली जीत का इंतजार…
सात्विक और चिराग को आरोन और सोह पर पहली जीत का इंतजार है, दोनों के बीच अब तक हुए तीनों मुकाबले मलेशियाई जोड़ी ने जीते हैं, पिछले मुकाबले में फ्रेंच खुली स्पर्धा 2021के क्वार्टर फाइनल में पांचवें क्रम के सात्विक और चिराग, चौथे क्रम के आरोन और सोह से 21-18,18-21,17-21से हारे थे, विश्व नंबर दो अनुभवी पहले क्रम के इंडोनेशिया के मोहम्मद एहसान और हेंड्रा सेतियवान, विश्व नंबर 340चीन के येन झिआंग और तान क्विंग से 9-21,15-21से मात्र 27 मिनट में हार गए,येन और तान एवं आठवें क्रम के मलेशिया के गोहद स्जे प फेई और नुर इजुद्दीन के विजेता से ही सात्विक और चिराग का सेमीफाइनल संभावित हैं.
ईशान और तनिषा पराजित
सातवें क्रम के मलेशिया के तान कैन मेंग और लाई पेई जिंग ने मिश्रित युगल के दूसरे दौर में विश्व नंबर 56भारत के ईशान भटनागर और तनिषा क्रास्टो को 21-18,21-18से 30 मिनट में हराया, पहले गेम में 8-5और 11-6की बढ़त लेकर भी भारतीय जोड़ी, विश्व नंबर 9 से 16-20से पीछे हो गई, दूसरे गेम में शुरुआत 1-3 से मलेशियाई आगे रहे, 17-12 से 20-17 से बढ़त लेकर जीता गए.
दोनों ने किया दूसरा उलटफेर
विश्व नंबर दो जापान के केंतो मोमोता को पहले दौर में हराने वाले विश्व नंबर 52 इंडोनेशिया के चिको औरा दवी वार्दोयो ने विश्व नंबर 17 हांगकांग के ली चेयुक यियु को दूसरे दौर में 21-19,22-20 से हराकर दूसरा उलटफेर किया, लक्ष्य सेन को पहले दौर में हराने वाले विश्व नंबर 64चीन के लि शि फेंग ने भी विश्व नंबर 15 ताईपेई के वांग त्जु वेई को 22-20,23-21से दूसरे दौर में हराकर दूसरा उलटफेर किया, लि का चिको से क्वार्टर फाइनल हैं, इंडोनेशिया के एंथोनी सिनुसुका जिंटिंग (दूसरा क्रम)और जोनाथन क्रिस्टी (चौथा क्रम)भी क्वार्टर फाइनल में हैं, विश्व विजेता सिंगापुर के लोह कैन येव और तीसरे क्रम के मलेशिया के ली जी जिआ भी अंतिम आठ में हैं, महिला एकल में दूसरे क्रम की दक्षिण कोरिया की एन से युंग का क्वार्टर फाइनल आठवें क्रम की जापान की सयाका ताकाहाशी से हैं.
धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
“स्मैश “