स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, ट्वीट कर दी जानकारी

Share on:

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व (मालिकाना) योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण की शुरुआत करेंगे। इसके संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि, कल का दिन ग्रामीण भारत के लिए बड़ा सकारात्मक परितर्न लाने वाला है। बता दे कि, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि, स्वामित्व योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से देश के लगभग 6.62 लाख गांवों के लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड दिए जाएंगे। ग्रामीणों को अपनी संपत्ति के स्वामित्व का आधिकारिक दस्तावेज मिलेगा, जो उन्हें सशक्त बनाएगा। इसके माध्यम से वे बैंक लोन सहित कई वित्तीय सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

https://twitter.com/narendramodi/status/1314879979973353472?s=19

बता दे कि, कल यानि रविवार सुबह 11 बजे स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड के वितरण का शुभारंभ किया जाएगा। वही, पीएम मोदी ने कहा कि, यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना की शुरुआत करने के दौरान पीएम मोदी लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात भी करेंगे।

स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोग किसी भी तरह के ऋण या वित्तीय लाभ लेने के लिए वित्तीय संपत्ति के तौर पर अपनी प्रॉपर्टी या संपत्ति का उपयोग कर सकेंगे। वही, योजना को लॉन्च करने के दौरान एक लाख प्रॉपर्टी धारकों के मोबाइल पर लिंक भेजा जाएगा। जिसकी मदद से वे अपना प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद प्रदेश सरकारों की तरफ से प्रॉपर्टी कार्ड बांटे जाएंगे। छह राज्यों के 763 गांवों के लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड जारी किया जाएगा।

https://twitter.com/narendramodi/status/1314879982070505472?s=19