MP Board Result 2022: 29-30 अप्रैल को आएगा रिजल्ट, इस वजह से हो रही है देरी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 27, 2022

भोपाल। एमपी बोर्ड(MP Board) की परीक्षा मार्च में खत्म हो चुकी है लेकिन इसके रिजल्ट अभी तक सामने नहीं आए हैं. स्टूडेंट को काफी समय से रिजल्ट का इंतजार है. रिजल्ट से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब रिजल्ट जारी करने की तैयारियां की जा रही हैं. रिजल्ट 29-30 अप्रैल को जारी हो सकता है.

Must Read : केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर और प्रदेश के कृषि मंत्री पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किसानों को किया संबोधित

एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर स्टूडेंट अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, जो जल्द जारी कर दी जाएगी. बता दें कि 1.30 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. वहीं 6 पेपर में त्रुटियां थी जिसकी वजह से मूल्यांकन में देरी हुई है.

एमपी बोर्ड 2022 की कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की गई थीं. मार्च में शुरू हुई मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और 29-30 अप्रैल को विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करने की बात कही जा रही है.

Must Read : Indore News : सांसद लालवानी बोले- स्वच्छता की तरह स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी इंदौर बनेगा नंबर वन

खबर यह भी है कि इस बार 10वीं 12वीं के टॉपर्स का ऐलान भी किया जाएगा. पिछले 2 सालों से टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जा रही थी. कोरोना के चलते स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही पास किया जा रहा था. इसके बाद सरकार ने फैसला लेते हुए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करवाई थी. जिसके रिजल्ट का स्टूडेंट को इंतजार था, जो जल्द ही खत्म होने वाला है.