Birthday Special: अमिताभ को जान से ज्यादा प्यार करती थी रेखा, ऐसे किया था खुलासा

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 10, 2020
rekha

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा का आज 66 वां जन्म दिन है। उनका जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने ने फिल्म रंगुला रत्नम से बॉलीवुड की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। इस फिल्म में उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था। उसके बाद उन्होंने 1970 में बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मूड कर नहीं देखा। वह अब तक कम से कम 180 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी है। उन फिल्मों में शामिल है उमराव जान सिलसिला , सुहाग , मिस्टर नटवरलाल , खूबसूरत , मुकद्दर का सिकंदर , खून भरी मांग जैसी हिट फिल्मे।

रेखा ने 50 वर्षो में इन सभी फिल्मों में शानदार कलाकारी से लोगों का दिल जीता है। साथ ही रेखा ने अब तक कई पुरुस्कार भी अपने नाम किए है। आपको बता दे, उन्हें साल 2010 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। वहीँ अब अगर उनकी लव लाइफ की बात करें तो वह पहले भी कई बार बता चुकी हैं की वह अमिताभ बच्चन से बहुत प्यार करती हैं। ये बात सभी लोग अच्छे से जानते है, वहीँ ऐसा कहा जाता है कि अमिताभ बच्‍चन के बारे में रेखा सिर्फ करीबी दोस्‍तों से बात करती हैं।

वहीं फिल्म कुली में हुए हादसे के दो साल बाद रेखा ने खुलकर दोनों के रिश्‍ते के बारे में अवार्ड शो में बात की थी। साथ रेखा ने अमिताभ की इस बात को भी माना था कि वह इस रिश्ते के बारे में अब चुप रहे। इस बात पर रेखा ने बताया था कि उन्होंने अपनी इमेज, परिवार, बच्चों की रक्षा के लिए ऐसा किया जो बहुत अच्छी बात है। दरअसल, लोग इस बारे में क्या सोचती है, उसकी उनको परवाह नहीं है। लेकिन फ‍िर भी दोनों का रिश्‍ता आख‍िर लोगों तक क्‍यों जाना चाहिए। हमारे बीच प्‍यार है, सो है। कोई इसके बारे में क्या सोचता है, मुझे उसकी परवाह नहीं है।

अगर वह न‍िजी पलों में उनके साथ ऐसा करते, तो उनको दुख होता। लेकिन फैन्स के बीच कही उनकी इन बातों की वह परवाह नहीं करती हैं। क्योंकि फैन्स उनको बेचारी कह रहे होंगे, उनके 10 जोरदार अफेयर रहे हैं। फिर भी अमिताभ बच्चन पुराने मिज़ाज के इंसान हैं। रेखा ने बताया कि अमिताभ किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहते हैं। तो वह अपनी पत्नी को क्यों दुख देंगे। वहीं जबतक मैं उस व्यक्ति के साथ हूं, मुझे कोई परवाह नहीं है। हालांकि उन्होंने और भी बहुत सी बातों का खुलासा किया।