हाथरस केस पर दिया भड़काऊ भाषण, हिरासत में कांग्रेस नेता

Akanksha
Published on:

हाथरस : हाथरस केस को लेकर आए दिन सियासी घमासन देखने को मिल रहा है. हाल ही में मानवता को तार-तार कर देने वाली इस घटना पर कांग्रेस नेता श्योराज जीवन ने एक भड़काऊ भाषाण देकर हड़कंप मचा दिया था, हालांकि अब श्योराज पुलिस की गिरफ़्त में है और पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी हुई है.

बता दें कि कांग्रेस नेता द्वारा हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान भड़काउस भाषण दिया गया था. इस संबंध में उनका एक वीडियो भी तेजी के साथ वायरल हुआ था. श्योराज इस वीडियो में मामले में आरोपियों के हाथ काटने, आंख निकालने की धमकी देते हुए नज़र आए थे. वीडियो जब पुलिस के हाथ लगा तो कांग्रेस नेता श्योराज जीवन के ख़िलाफ़ पुलिस ने कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया और अब आगे की कार्रवाई जारी है.

दूसरी ओर वायरल वीडियो पर श्योराज जीवन सफाई देते हुए भी नज़र आए है और उन्होंने मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि, मीडिया ने उन्हें देशद्रोही की तरह पेश किया है. उनका कहना था कि, वे संविधान के नियमों का पालन करते हैं और इसी कारण से वे थाने में खुद बयान दर्ज कराने पहुंचें हैं. हालांकि थाने में पूछताछ के दौरान ही श्योराज जीवन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.